भारत ही नहीं बल्कि, ऑस्ट्रेलिया टीम में भी ये 3 दिग्गज खेल रहे हैं आखिरी BGT टेस्ट सीरीज, 7 जनवरी को कर देंगे रिटायरमेंट का ऐलान!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए भी आखिरी बीजीटी साबित हो सकती है। ये तीनों ही खिलाड़ी भी 7 जनवरी...

author-image
CAH Cricket
New Update
Border Gavaskar Trophy

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) दोनों ही टीमों के लिए साख की लड़ाई बन चुकी है। अक्सर हम देखते हुए आ रहे हैं कि इस सीरीज के साथ ही कई खिलाड़ी अपने करियर पर विराम लगा देते हैं। हाल ही में अश्विन ने भी इस सीरीज के दौरान ही संन्यास का ऐलान किया था। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए भी आखिरी बीजीटी साबित हो सकती है। ये तीनों ही खिलाड़ी भी 7 जनवरी को सीरीज खत्म होने के साथ ही रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं…

यह भी पढ़िए- आर अश्विन के संन्यास पर भावुक हुए PM मोदी, दिग्गज क्रिकेटर के लिए लिखा इमोशनल कर देने वाला पोस्ट

स्टीव स्मिथ के लिए होगी आखिरी BGT

Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) आखिरी साबित हो सकती है। उनके बल्ले की गूंज इस सीरीज में सुनाई नहीं दी है हालांकि गाबा में उन्होंने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। 35 साल के हो चुके स्मिथ का करियर भी अब अंतिम पड़ाव पर ही है और जल्द ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खेलते हुए वो अब तक 45 शतक जड़ चुके हैं। 

उस्मान ख्वाजा करेंगे संन्यास का ऐलान!

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं। 38 साल के हो चुके ख्वाजा का बल्ला भी इस सीरीज में नहीं चल रहा है। इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में वो कई बार बुमराह का शिकार बने हैं और बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। उस्मान ख्वाजा के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक साल 2023 में आया था और उसके बाद से ही उनका फॉर्म सवालों के घेरे में है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही अगर वो संन्यास का ऐलान कर देते हैं तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।

स्टार्क के लिए फिटनेस बनेगी चुनौती

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का हालिया प्रदर्शन शानदार चल रहा है। इस सीरीज में उनकी गेंदों में धार नजर आ रही है। लेकिन 34 साल के हो चुके स्टार्क के लिए आगामी दिनों में अपनी फिटनेस बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती साबित होने वाला है। तेज गेंदबाज के तौर पर करियर जल्द खत्म होता है औऱ हो सकता है कि स्टार्क के लिए ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) आखिरी साबित हो सकती है। स्टार्क के नाम टेस्ट क्रिकेट में 372 विकेट दर्ज हैं। 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- अश्विन के बाद अब इस खिलाड़ी के संन्यास लेने का है अगला नंबर, 7 जनवरी को BGT खत्म होते ही फैंस को रूला जाएगा ये दिग्गज

Usman Khwaja Border Gavaskar Trophy 2024-25 steve smith