भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अश्विन के अचानक लिए इस फैसले से हर कोई हैरान नजर आया। आर अश्विन (R Ashwin) के इस संन्यास को लेकर क्रिकेट जगत से लेकर हर श्रेत्र के लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्शित किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी उनके संन्यास के फैसले पर भावुक नजर आए और अश्विन के लिए इमोशनल कर देन वाला पोस्ट लिखा है…
यह भी पढ़िए- नितीश कुमार रेड्डी पर गिरी गाज, मेलबर्न टेस्ट से कटा पत्ता! सुंदर-हर्षित नहीं बल्कि ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस
आर अश्विन के संन्यास पर भावुक हुए PM
आर अश्विन (R Ashwin) के संन्यास पर हर बड़ी हस्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है। इश लिस्ट में अब पीएम मोदी का नाम भी शामिल हो चुका है। पीएम मोदी (PM Modi) ने अश्विन को उनके शानदरा करियर पर बधाई देते हुए एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा,
"कृपया एक ऐसे करियर के लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें जो प्रतिभा, कड़ी मेहनत और टीम को हर चीज से ऊपर रखने से भरा रहा है। जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, तो जर्सी नंबर 99 की बहुत याद आएगी। क्रिकेट प्रेमियों को उस उम्मीद की कमी खलेगी जो उन्हें तब महसूस होती थी जब आप गेंदबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरते थे।
हमेशा ऐसा लगता था कि आप विरोधियों के चारों ओर एक ऐसा जाल बुन रहे हैं जो किसी भी क्षण किसी को भी फंसा सकता है। आपके पास अच्छी पुरानी ऑफ-स्पिन के साथ-साथ अभिनव विविधताओं के साथ बल्लेबाजों को मात देने की एक अनोखी क्षमता थी, जैसा कि स्थिति की मांग थी।"
“जर्सी नंबर 99 की बहुत याद आएगी”
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने इस पत्र में अश्विन (R Ashwin) की जमकर तारीफ की और उनकी जर्सी नंबर 99 का खास जिक्र भी किया। उनके शुरूआती करियर से लेकर उनकी सभी उपलब्धियों का पीएम मोदी ने अपेन इस पत्र में जिक्र किया। उन्होंने लिखा,
“एक युवा खिलाड़ी के रूप में, आपने टेस्ट डेब्यू पर पांच विकेट लिए और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बने। जब आपने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई, तब तक आप टीम के अहम सदस्य बन चुके थे। बाद में, आपने खेल के सभी प्रारूपों में कई जीत के ज़रिए टीम में एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
14 साल का करियर हुआ खत्म
ब्रिसबेन में गाबा के मैदान पर खेले गए भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही अश्विन ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। अश्विन (R Ashwin) का करियर कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन सकता है। अश्विन ने अपने 14 साल के करियर में कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन इसी बीच वो टीम इंडिया के लिए दिग्गज स्पिन गेंदबाज बनकर उभरे। उन्होंने समय के साथ अपनी गेंदबाजी में बदलाव किए जिसके चलते आज भी वो प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं।
यह भी पढ़िए- अंतिम 2 टेस्ट से आकाश दीप का कटेगा पत्ता! हर्षित राणा नहीं 150kmph की रफ्तार से बॉल फेंकने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस