Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरु हो रहा है. उससे पहले भारत की प्लेइंग-11 पर सभी की निगाहें टिकी हुई है कि भारती कप्तान किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगे. क्योंकि, अश्विन संन्यास लेकर भारत लौट चुके हैं. वहीं अगले मैच से पहले बीसीसीआई उनकी जगह किसी ऐसे खिलाड़ी के नाम का ऐलान कर सकती है जो नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. उस खिलाड़ी के टीम में जुड़ने के बाद रेड्डी का मेलबर्न टेस्ट से पत्ता साफ हो सकता है..
मेलबर्न टेस्ट से Nitish Kumar Reddy हो सकते हैं बाहर
नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में अपने प्रर्दापण किया. उन्होंने पहले ही टेस्ट में 41 और दूसरी पारी में नाबाद 38 रनों की पारी खेली. उसके बाद अच्छी दूसरे टेस्ट एडिलेड में भी अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने 42 और 42 रनों की पारी खेली.
लेकिन, चौथे टेस्ट में उनकी जगह को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें एकादश से बाहर रखा जा सकता है. क्योंकि, नई टीम का ऐलान होता है तो अश्विन की जगह एक स्पिनर्स ऑल राउंडर को शामिल किया जाएगा जो उनके बाहर होने का कारण बन सकता है.
इस वजह से एकादश में नहीं मिलेगी जगह?
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के 3 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें 1 टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं अभी 2 टेस्ट का खेला जाना बाकी है. उससे पहले रिपोर्ट सामने आ रही है बीसीसीआई अश्विन के संन्यास लेने के बाद आखिरी 2 टेस्ट के लिए नई टीम का ऐलान कर सकता है. जिसमें अश्विन के रिप्सेमेंट के तौर बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन को चुना जा सकता है.
जिसके चलते नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) बाहर हो सकते हैं और पटेल के प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि मेलबर्न की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है ऐसे में भारतीय कप्तान फास्ट बालिंग ऑल राउडंर नीतीश नहीं बल्किन स्पिनर पटेल के साथ जा सकते हैं. अगर, उन्हें स्क्वाड में चुना जाता है तो.
भारत की मेलबर्न टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेदा, नीतीश कुमार रेड्डी/अक्षर पटेल (स्क्वाड में जगह मिलने पर, आकाश दीप जसप्रीत बुमरहा, मोहम्मद सिराज