Akash Deep: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के अब अंतिम दो मुकाबले बाकि हैं और जो भी टीम इन मुकाबलों में जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। इसी के चलते टीम इंडिया में बदलाव होते दिखाई दे सकते हैं।
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर आकाशदीप (Akash Deep) को मौका मिल था लेकिन वो कुछ खास करते हुए नजर नहीं आए। इसी के चलते अब उनको अंतिम दो मुकाबलों के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह टीम में इस बार हर्षित राणा को मौका नहीं मिलने वाला है बल्कि 150kmph की रफ्तार से बॉल फेंकने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस…
यह भी पढ़िए- अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे ये 17 खिलाड़ी! 2 की तो सालभर बाद होगी वापसी, तो 2 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू
अंतिम 2 टेस्ट से आकाश दीप बाहर!
ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर टीम इंडिया के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप (Akash Deep) को अंतिम दो मेलबर्न औऱ सिडनी में होने वाले अंतिम दो मैचों से बाहर किया जा सकता है। गाबा में उनका प्रदर्शन ठीक था लेकिन उनको ज्यादा सफलताएं मिलती हुई नजर नहीं आई हैं। गाबा की दोनों पारियों में मिलाकर उनके नाम 3 सफलताएं हैं। भारत की तरफ से गेंदबाजी की पूरी कमान केवल जसप्रीत बुमराह ही संभाल रहे हैं।
बुमराह के भरोसे भारतीय गेंदबाजी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर ही निर्भर नजर आई है। बुमराह के अलावा दूसरा कोई भी गेंदबाज रंग में नजर नहीं आ रहा है। इसी के चलते टीम इंडिया इस सीरीज में पिछड़ती हुई नजर आई है। बुमराह इस सीरीज में अब तक 21 विकेट झटक चुके हैं औऱ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन अगर टीम इंडिया को अंतिम दो मुकाबलों में जीत हासिल करनी है तो उसके लिए बाकी गेंदबाजों को भी लय हासिल करनी होगी।
प्रसिद्ध कृष्णा को मिल सकता है मौका
अभी तक सिर्फ बेंच पर बैठने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम दो मुकाबलों के लिए आकाश दीप (Akash Deep) की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है। प्रसिद्ध कृष्णा बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज हैं अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए मुकाबलों में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल किए थे। इसी के चलते अब टीम इंडिया अंतिम दो मैचों की प्लेइंग 11 में उनको शामिल कर सकती है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में रौंदने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम तैयार! SRH-KKR और MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका