टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 22 जनवरी को शुरू हुई ये सीरीज अगले साल जनवरी में खत्म होगी। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वन-डे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती हुई नजर आने वाली है। आईपीएल में हैदराबाद, मुंबई और केकेआर के लिए खेलने वाले 3-3 खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- 635 मिनट तक खेल टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बना डाले 301 रन, गेंदबाज भी आउट होने की मांगते रहे भीख
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज
![IND vs AUS](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/21/FlyRK1qdtKwtyu1PDBfJ.jpg)
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर 2025 में 3 वन-डे और 5 टी20 मैचों की सीरीज (IND vs AUS) खेलनी है। टी20 सीरीज में एक बार फिर से युवा भारतीय टीम ही खेलती हुई नजर आ सकती है और कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही होगी। उनकी अगुवाई में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। जब से उन्होंने बागडोर संभाली है तब से टीम एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाया। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई चार मैच टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा था।
आईपीएल से होगा खिलाड़ियों का चयन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ये सीरीज (IND vs AUS) आईपीएल 2025 के बाद होनी है तो ऐसे में आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी टीम काफी निर्भर करेगी। सनराईजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस औऱ कोलकाता नाईट राईडर की टीमों से 3-3 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली 3 टी20 सीरीज से भारत का दबदबा देखेने को मिल रहा है। 2023-24 में हुई टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था।
कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंंडिया!
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को टी20 (IND vs AUS) में हराने के लिए तैयार नजर आ रही है। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया लगातार शानदरा फॉर्म दिखा रही है। विश्व विजेता भारतीय टीम इस ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कैसी दिख सकती है आइए आपको बताते हैं…
IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6..., CSK के खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में कर दी गेंदबाजों की तुड़ाई, 20 छक्के- 13 चौके ठोक मात्र इतनी गेंदों में जड़ा दोहरा शतक