अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे ये 17 खिलाड़ी! 2 की तो सालभर बाद होगी वापसी, तो 2 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) साल 2024 की आखिरी टी20 सीरीज खेल चुकी है आगामी साल में कई टीमों के साथ सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज (IND vs SA) के लिए एक बार फिर से टीम इंडिया तैयार...

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs SA

IND vs SA: भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2024 में टीम ने कई सीरीज खेली लेकिन एक भी सीरीज में टीम ने हार का समना नहीं किया। भारत साल 2024 की आखिरी टी20 सीरीज खेल चुका है। लेकिन आगामी साल में उसको कई टीमों के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरान उसका दक्षिण अफ्रीका से भी सामना होगा। IND vs SA टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश करेंगे। इसमें 2 खिलाड़ियों की सालभर वापसी हो सकती है तो वहीं 2 नए खिलाड़ियों का डेब्यू भी हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 17 सदस्यीय टीम …

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6..., CSK के खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में कर दी गेंदबाजों की तुड़ाई, 20 छक्के- 13 चौके ठोक मात्र इतनी गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज

IND vs SA

टीम इंडिया को साल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA)  के साथ साथ 3 मैचों की वन-डे सीरीज भी खेलनी है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज हुई थी जिसमें सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से रौंदा था। इस सीरीज में युवा खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे। लिहाजा, अगले साल होने वाली IND vs SA टी20 सीरीज के लिए भी चयनकर्ता टीम में युवा खिलाड़ियों को ही मौका दे सकते हैं। 

अय्यर-ईशान की सालभर बाद वापसी

दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली इस टी20 सीरीज (IND vs SA)  के लिए भारतीय टीम की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। इस सीरीज के लिए ऐसे 2 खिलाड़ियों का भी चयन हो सकता है जिन्हें पिछले एक साल से टीम में जगह नहीं मिली है। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। अगर आईपीएल 2025 में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो इनको मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर तो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. 

कैसी होगी 17 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया?

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA)  के खिलाफ टीम इंडिया 17 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ इस सीरीज में दो नए खिलाड़ियों का डेब्यू भी हो सकता है। अभिषेक पोरेल और साई किशोर घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है 17 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया…

IND vs SA टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, अभिषेक पोरेल, साई किशोर, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अरशदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- अगर जल्द इन 2 खिलाड़ियों ने नहीं सुधारी अपनी गलती, तो हमेशा के लिए टीम इंडिया से कटेगा पत्ता, अगरकर कर देंगे बर्बाद

 

team india IND VS SA ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav