ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने संन्यास का ऐलान किया था। फिलहाल ये सीरीज 1-1 की बराबरी के रोमांचक मोड़ पर खड़ी हुई है। इस सीरीज के अंतिम दो मुकाबले बचे हुए हैं जो कि मेलबर्न और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे।
अश्विन (R Ashwin) के संन्यास के लेने के साथ ही कई और खिलाड़ियों पर भी संन्यास लेने की तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। इस खिलाड़ी के ऊपर भी संन्यास लेने का दवाब बना हुआ है। 7 जनवरी को BGT खत्म होते फैंस को रूला जाएगा ये दिग्गज…
यह भी पढ़िए- अंतिम 2 टेस्ट से आकाश दीप का कटेगा पत्ता! हर्षित राणा नहीं 150kmph की रफ्तार से बॉल फेंकने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस
अश्विन ने संन्यास लेकर चौंकाया
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने संन्यास गाबा टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए हर किसी को चौंका दिया था। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अश्विन को पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पाई थी। इसके बाद एडिलेड में उनको खेलने का मौका मिला लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। गाबा में उनको एक बार फिर से प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया जिसके बाद उन्होंने मैच खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर दिया।
जडेजा पर भी लटक रही संन्यास की तलवार!
आर अश्विन (R Ashwin) के बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर भी रिटायरमेंट लेने का दवाब लगातार बनता ही जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें पहले दो मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन तीसरे टेस्ट में खेलते हुए उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हाल ही में उन्होंने टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
क्या जडेजा लेने वाले हैं संन्यास?
रवींद्र जडेजा का इस सीरीज के खत्म होने के साथ ही संन्यास लेना मुश्किल नजर आ रहा है। उनका प्रदर्शन और फिटनेस अभी दोनों ही अच्छे चल रहे हैं। आगामी सीरीज में टीम इंडिया को काफी जरूरत भी महसूस होगी। गाबा में उनके बल्ले से जो रन निकले थे उसी के दम पर टीम इंडिया ने मैच बचाया था। फिलहाल उनके संन्यास लेने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन साल 2025 में वो आर अश्विन (R Ashwin) की तरह संन्यास का ऐलान कर भी देते हैं तो ये कोई अचंभे वाली बात नहीं होगी।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- आर अश्विन के संन्यास पर भावुक हुए PM मोदी, दिग्गज क्रिकेटर के लिए लिखा इमोशनल कर देने वाला पोस्ट