W,W,W,W,W...., अनसोल्ड हुए शिवम मावी ने गेंद से किया करिश्मा, विजय हजारे में खोला पंजा, झटके इतने विकेट
Published - 23 Dec 2024, 06:22 AM

Table of Contents
Shivam Mavi: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को मौके कम ही मिल रहे हैं। इस बार दुबई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में शिवम मावी पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद सभी फ्रेंचाइजी ऑनर अपना माथा पटक रहे होंगे। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी विजय हजारे में रफ्तार भरी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं।
वह बल्लेबाज को क्रीज पर पैर जमाने का मौका भी नहीं दे रहे हैं। अब इस खिलाड़ी ने मिजोरम के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए महज 6 ओवर में 22 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेज चुके हैं। अभी उनके कोटे के चार ओवर शेष हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह अभी ओर विकेट हासिल कर सकते हैं।
शिवम मावी की शानदार गेंदबाजी
26 वर्षीय तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। शिवम ने मिजोरम के खिलाफ अब छह ओवर फेंके हैं, जिसमें वह पांच विकेट ले चुके हैं। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मिजोरम के टॉप पांच बल्लेबाजों का शिकार किया। मावी की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर यूपी इस मुकाबले में ड्रॉइविंग सीट पर पहुंच गई है। मिजोरम के बल्लेबाजों के पास मावी की धार-धार गेंदबाजी का कोई जवाब दिखाई नहीं दे रहा है।
मावी ने ध्वस्त किया मिजोरम का बल्लेबाजी क्रम
तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने मिजोरम के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। एक समय पर मिजोरम के चार बल्लेबाज महज 18 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। इस बाद मोहित जागड़ा और जोसेफ लालथंकुमा ने पारी को संभाला और मिजोरम को 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई लेकिन एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह ने शिवम मावी को गेंद थमाई। इस बार मावी ने अपने पांचवें विकेट के रूप में मोहित जांगड़ा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मावी की शानदार गेंदबाजी के सामने मिजोरम के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं।
शिवम मावी को नहीं मिला खरीदार
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार दुबई में हुआ था। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी लेकिन 32 आईपीएल मुकाबले खेल चुके शिवम मावी पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। मावी ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेला था। इसके बाद से वह इस लीग से बाहर चल रहे हैं।
ऐसा रहा है मावी का करियर
शिवम मावी (Shivam Mavi) ने 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था। इसके बाद से यह गेंदबाज भारत के लिए 6 मुकाबले खेल चुका है, जिसमें उनके नाम 7 विकेट हैं। मावी अब तक 17 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह 68 विकेट हासिल किए हैं जबकि 41 लिस्ट ए करियर में 62 ओर 61 टी20 मैचों में 57 विकेट हासिल कर चुके हैं। मावी ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
Tagged:
IPL 2025 Vijay Hazare Trophy shivam mavi Rinku Singh