अभी बूढ़ी नहीं हुई सुरेश रैना की हड्डियां, तलवार की तरह चलाया बल्ला, 26 गेंदों में कूट डाले इतने रन, गेंदबाजों के चेहर पर छाया मातम

Published - 23 Dec 2024, 05:37 AM

Suresh Raina Batting

टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भले ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन वह अब बिग क्रिकेट लीग में धमाल मचा रहे हैं। ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले रैना इस लीग में साउदर्न स्पार्टन्स की कप्तानी कर रहे हैं। बिग क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला सूरत में इरफान पठान की कप्तानी वाली मुंबई मरीन्स और साउदर्न स्पार्टन्स के बीच खेला गया था। खिताबी मुकाबले में कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी बेहतरीन पारी में कई आकर्षक शॉट्स खेलें। उनका बल्ला फाइनल में तलवार की तरह चल रहा था। रैना ने 26 गेंदों में तूफान ला दिया।

रैना ने खेली तूफानी पारी

बिग क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला साउदर्न स्पार्टन्स और मुंबई मरीन्स के बीच खेला गया था। खिताबी मैच में साउदर्न ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी टीम की ओर से कप्तानी पारी खेली और महज 26 गेंदों पर 191 के स्ट्राइक रेट से 51 रन की दमदार पारी खेली। रैना की इस पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा। बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज की पारी के दम पर उनकी टीम ने 210 रन का स्कोर खड़ा किया था।

ये भी पढ़ें- काव्या मारन ने जिसे पैसों में तोला, उसने पड़ोसी मुल्क की लगाई लंका, तूफानी बल्लेबाजी कर मात्र इतनी गेंद में ठोके 82 रन

बेकार गई रैना की पारी

फाइनल मुकाबले में रैना (Suresh Raina) की 51 रन की पारी पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने पानी फेर दिया। 211 रन का पीछा करते हुए मुंबई मरीन्स की टीम ने इरफान पठान की तेज तर्रार 18 गेंदों पर 27 रन बनाए। पठान की पावर हिटिंग पारी रैना (Suresh Raina) के अर्धशतक पर हावी रही। पठान ने अपनी इस छोटी पर अहम पारी में दो चौके और एक छक्का जमाया था और अपनी टीम को खिताब उठाने में अहम भूमिका निभाई

फाइनल में पुराने खिलाड़ी का जलवा

इस लीग में कई स्टार भारतीय खिलाड़ी नजर आए। मुंबई मरीन्स की तरफ से खेल रहे जेसल कारिया और मनन शर्मा ने जबरदस्त पारियां खेलीं। फाइनल में मुंबई टीम के नायक जेसल कारिया और मनन शर्मा रहे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ओर अपनी टीम को चैंपियन बनाया। जहां इस मैच में मनन शर्माा ने 42 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं, जसल कारिया के बल्ले से 39 गेंदों पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारियां देखने को मिलीं। इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई मरीन्स ने फाइनल मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए 3 साल और खेलना डिजर्व करते थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन मजबूरन संन्यास लेने के लिए कर दिया गया मजबूर

Tagged:

suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.

PREDICT
Dream11

Predictions Live

LIVE

LIVE STREAM