टीम इंडिया (Team India) इस साल के अंत मेंअपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं नए साल में भारत की टीम अपने नए टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ करेगी. इंग्लैंड की टीम को जनवरी में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 5 विकेटकीपर्स बल्लेबाज को चुन सकते हैं जबकि 6 ऑलराउंड को चांस दिया जा सकता है . आइए इसी सीरीज से पहले भारत के संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं....
Team India इंग्लैंड के साथ खेलेगी 3 वनडे
रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. मेलबर्न में इस सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को सिडमी में खेला जाएगा. इस सीरीज के तुरंत बाद 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
जिसमें रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के काफी अहम होगी. क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी वनडे प्रारूप में होगी. उससे पहले भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाकर फॉर्म में लौटना चाहेंगे. जिसका फायदा दुबई में मिल सकता है.
इन 6 ऑलराउंडर और 4 विकेटकीपर्स मिल सकती है जगह
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के स्क्वाड पर सभी की निगाहें रहेगी जो खिलाड़ी इस सीरीज के लिए चुना जाता है तो उनको चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट मिल सकता है. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता मजबूत टीम को मैदान पर उतार सकते हैं. सुत्रों की माने तो इस सीरीज में, , केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन और जितेश शर्मा जैसे 4 विकेटकीपर्स बल्लेबाजों को चुना जा सकता है.
वहीं, इस सीरीज में ऑल राउंडर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा मुख्य ऑल राउंडर से रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है ये सभी खिलाड़ी बॉलिंग और बैटिंग में मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,
यह भी पढ़े: वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, ईशान किशन की वापसी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!