IPL की चकाचौंध ने बर्बाद कर दिया इस युवा खिलाड़ी का करियर, नहीं तो साबित होता जसप्रीत बुमराह से ज्यादा खतरनाक

Jasprit Bumrah: आईपीएल के मंच पर अच्छा प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान हो जाता है। बल्ले और गेंद से धमाल मचाकर खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं और टीम में एंट्री के लिए दावेदारी पेश करते हैं...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
jasprit bumrah

Jasprit Bumrah: आईपीएल के मंच पर अच्छा प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना आसान हो जाता है। बल्ले और गेंद से धमाल मचाकर खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं और टीम में एंट्री के लिए दावेदारी पेश करते हैं। लेकिन इस बीच कई ऐसे क्रिकेटर भी सामने आए हैं जो भारतीय टी20 लीग में प्रभावशाली प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में शामिल तो हो गए, लेकिन आईपीएल की चकाचौंध ने उनका करियर बर्बाद कर दिया। आज इस लेख में हम आपको भारतीय टीम के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पास वो मुकाम हासिल करने की काबिलियत थी जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने नाम किया। 

 IPL की चकाचौंध ने बर्बाद कर दिया इस युवा खिलाड़ी का करियर 

IPL 2025 (4)

भारतीय टीम में जगह बनाना खिलाडियों के लिए बिल्कुल आसान नहीं होता है। अपने स्थान के लिए क्रिकेटर्स को काफी मेहनत-मशक्क्त करनी पड़ती है। हालांकि, आईपीएल की वजह से कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम में एंट्री करना आसान हो जाता है। इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने आईपीएल के दम पर अपनी जगह बनाई है। लेकिन इनमें से कुछ ही खिलाड़ी वह मुकाम हासिल कर पाए जो हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ियों ने किया। जबकि कुछ क्रिकटर आईपीएल की चकाचौंध में अपनी पहचान बनाने से चूक गए। 

बन सकता था दूसरा जसप्रीत बुमराह 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक हैं। आईपीएल 20२२ में अपनी रफ्तराभरी गेंदबाज़ी से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम में एंट्री के लिए दावा पेश कर दिया। इस दौरान उनकी तुलना विश्व के खूंखार तेज़ गेंदबाज़ो से भी की गई और उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बेस्ट रिप्लेसमेंट माने जाने लगा। उन्हें भारतीय टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के कारण उमरान मलिक को अपनी जगह गंवानी पड़ी।

पिछले 2 सालो से नहीं मिली है जगह 

उमरान मलिक ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2023 में खेला था। इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। खराब लेंथ और गेंदबाजी में सटीकता की कमी की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने 25 वर्षीय तेज गेंदबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाजों के आने के बाद उनकी वापसी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद माने जा रहे हैं। 10 वनडे मैच में उमरान मलिक ने 13 रन बनाए, जबकि आठ टी20 मैच में वह 11 विकेट ले पाए। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती शुरू, 1 गलती का इंतजार कर रहे हैं अगरकर

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन हुए बाहर, तो ये खिलाड़ी बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, राहुल द्रविड़ का है फेवरेट

team india Umran malik jasprit bumrah