चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित शर्मा नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की उल्टी गिनती शुरू, 1 गलती का इंतजार कर रहे हैं अगरकर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी पर अजीत अगरकर गाज गिरा सकते हैं। अगर यह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने में असफल रहता है तो फिर उन्हें इस टूर्नामेंट के बाद बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs PAk CT 2025 New Match

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने 20 फरवरी को खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उप कप्तान शुभमन गिल के साथ पहले मिलकर 9.1 ओवर में 69 रन की दमदार शुरुआत की थी, जिसमें कप्तान का योगदान 36 गेंदों पर 41 रन का था। कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने तो अपना फॉर्म हासिल कर लिया है, लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी अभी भी बाकी है, जिसका फॉर्म लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी की सिर्फ एक गलती का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद इसे तुरंत टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

किंग कोहली के बल्ले पर लगा जंग!Virat Kohli CT 2025 Out

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले लगातार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर आलोचक उनकी खराब फॉर्म को लेकर हमला कर रहे थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की धुआंधार पारी खेलकर उन्होंने सभी के मुंह पर ताला लगा दिया। लेकिन दूसरी तरफ वनडे के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले पहले मैच में विराट कोहली 38 गेंदों पर महज 22 रन बना सके थे, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल था। कोहली इस बार भी लेग स्पिनर की गेंद को पढ़ने में असफल रहे और ऑफ-मिडिल स्टंप की गेंद को लेट कट करने के प्रयास में पॉइंट पर खड़े सौम्या सरकार को आसान सा कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

नहीं निकल रहे कोहली के रन

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली वनडे सीरीज में भी कोहली का बल्ला लगभग खमोश रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ खेले दो वनडे में विराट ने सिर्फ 57 रन बनाए थे। कटक में खेले गए दूसरे वनडे में विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ 5 रन निकले थे, जबकि आखिरी वनडे में विराट ने 55 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। किंग कोहली को दोनो बार इस सीरीज में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया था। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भी वह लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर ही आउट हुए थे। पिछली तीन वनडे पारियों में वह तीन बार लेग स्पिनर का शिकार बन चुके हैं। इससे पहले 2024 में खेले 10 वनडे में कोहली ने महज 24.52 की औसत से 417 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल था।

एक गलती और सीधा जाएंगे बाहर!

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फॉर्म पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तान ने 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी, इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 41 रन बनाकर सभी को खामोश कर दिया था। अब विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर आए गए हैं। अगर कोहली इस टूर्नामेंट में रन बनाने में असफल रहते हैं तो फिर न सिर्फ हेड कोच गौतम गंभीर बल्कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। यह टूर्नामेंट विराट कोहली के भविष्य को लेकर भी काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि विराट आगे भारत के लिए खेलेंगे या नहीं वह इसी टूर्नामेंट के आधार पर सेलेक्टर्स तय करेंगे।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन हुए बाहर, तो ये खिलाड़ी बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, राहुल द्रविड़ का है फेवरेट

ये भी पढ़ें- ये है IPL 2025 की सबसे कमजोर टीम, 1 मैच भी जीत जाए तो होगी किस्मत

ICC Champions Trophy 2025 Champions trophy 2025 Virat Kohli Rohit Sharma