ये है IPL 2025 की सबसे कमजोर टीम, 1 मैच भी जीत जाए तो होगी किस्मत

Published - 22 Feb 2025, 10:24 AM

RR IPL Match 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च से होगा, जिसका शेड्यूल बीसीसीआई ने हाल ही में जारी कर दिया है। लीग की शुरुआत केकेआर और आरसीबी के बीच धमाकेदार मैच से की जाएगी। इससे पहले नवंबर 24 और 25 तारीख को दुबई के जेद्दा में मेगा नीलामी आयोजित की गई थी, जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने एक से बढ़कर एक धुरंधर मैच विनर खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, लेकिन इसी बीच एक फ्रेंचाइजी ऑक्शन में मजबूत टीम बनाने में असफल रही थी, जिसके बाद उनका इस सीजन एक भी मैच जीतना मुश्किल माना जा रहा है।

टीम में ऑलराउंडर की कमी

हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पहले संस्करण (IPL 2025) की विजेता राजस्थान रॉयल्स है, जिसका इस सीजन एक भी मैच जीतना काफी मुश्किल माना जा रहा है। इसमें कोई हैरानी नहीं होगी अगर सीजन के अंत में यह टीम 10वें स्थान पर फिनिश करें क्योंकि मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने सिर्फ दो ऑलराउंडर को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जिसमें से एक स्पिन ऑलराउंडर नीतीश राणा और दूसरे जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह हैं। युद्धवीर सिंह इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा था, जहां पर उन्होंने दो सीजन में सिर्फ 5 मैच खेले थे।

इस दौरान वह बल्ले से 22 और गेंद से सिर्फ 4 विकेट चटका पाए थे। वहीं, दूसरे ऑलराउंड यानी नीतीश राणा के भी कुछ अधिक बेहतर नहीं हैं। राणा ने बल्ले से जरूर आईपीएल (IPL 2025) में 2636 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने गेंद से सिर्फ 10 विकेट अपने खाते में डाले हैं। इस सीजन राजस्थान को एक अनुभवी ऑलराउंडर की कमी यकीनन मैच के दौरान पड़ी दिखाई दे सकती है।

कप्तान संजू सैमसन का खराब फॉर्म

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का आईपीएल (IPL 2025) 2024 का सीजन काफी जबरदस्त रहा था। उन्होंने बल्ले से 16 मैचों में 48.27 की शानदार औसत के साथ 531 रन ठोके थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के लिए उनका फॉर्म ऊपर-नीचे होता रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली 5 मैच की सीरीज में संजू मात्र 51 रन बनाने में सफल हुए थे, जबकि इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मैच की सीरीज में दो में शतक के अलावा दो मैच में वह खाता तक नहीं खोल पाए थे।

इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज में एक शतक के अलावा बाकी के दो मैच में वह रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए थे। यानी वह रन तो बना रहे हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में वह निरंतरता दिखाई नहीं दे रही, जो कि उन्होंने आईपीएल (IPL 2025) 2024 में दिखाई थी। अगर इस सीजन संजू बल्ले से प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं तो फिर यशस्वी के अलावा टीम में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो कि मुश्किल परिस्थितियों में आकर टीम को संभाल सके।

नंबर 10 पर रहना तय!

बल्लेबाजी और ऑलराउंडर्स में पिछड़ने के अलावा इस साल राजस्थान ने उन गेंदबाजों को ऑक्शन में खरीदा है, जिनपर किसी भी अन्य फ्रेंचाइजियों ने खरीदने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन भारत में उतना खास रहा नहीं है, जितना उन्होंने विदेशी पिचों पर कमाल किया है। वहीं, तुषार देशपांडे भी शुरुआती और अंतिम ओवर में काफी महंगे साबित होते हैं। जबकि आकाश मधवाल का 2023 सीजन छोड़ दिया जाए तो 2024 में उनके आंकड़े भी कुछ खास नहीं है, जिसके बाद राजस्थान में सिर्फ संदीप शर्मा की एकमात्र ऐसे गेंदबाज होंगे, जिनपर कप्तान को अधिक भरोसा है। हर विभाग में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी के चलते इस सीजन राजस्थान का नंबर 10 पर सीजन खत्म करना अभी से तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ये 3 भारतीय ऑल राउंडर IPL 2025 में मचाने वाले हैं धमाल, एक तो 100 प्रतिशत खाएगा हार्दिक पंड्या की जगह

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 12 तगड़े बल्लेबाज मौजूद

Tagged:

rajasthan royals IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.