ये 3 भारतीय ऑल राउंडर IPL 2025 में मचाने वाले हैं धमाल, एक तो 100 प्रतिशत खाएगा हार्दिक पंड्या की जगह
Published - 22 Feb 2025, 09:34 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पहले खिताब का बेसब्री से इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच घमासान मुकाबले से होगी। आईपीएल में अनुभवी और अनुभवहीन खिलाड़ी एक ही मंच पर अपनी प्रतिभाओं का दम दिखाते नजर आएंगे, लेकिन तीन भारतीय ऑलराउंडर ऐसे भी हैं, जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी। आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद यह तीन धाकड़ ऑलराउंडर भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह 100 प्रतिशत खा सकते हैं।
दीपक चाहर के पास वापसी का मौका
चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रह चुके ऑलराउंडर दीपक चाहर इस साल मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखाई देंगे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ में खरीदा था, जिसके बाद वह चेन्नई की चिर प्रतिद्वंद्वी टीम मुंबई के लिए खेलेंगे। अगर वह इस साल गेंद और बल्ले से धांसू प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो फिर उनको टीम इंडिया में दोबारा एंट्री मिल सकती है।
खास बात यह है कि टीम इंडिया में वापसी की टक्कर उनकी मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ ही होगी, जिसकी कप्तानी में वह इस साल खेलते दिखाई देंगे। चहल भारत के लिए 25 टी20आई में गेंद से 31 और बल्ले से 53 रन बना चुके हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 16 विकेट के साथ 203 रन ठोके हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, अय्यर भारत के लिए 9 टी20 में 5 विकेट और 133 रन बना चुके हैं।
वेंकटेश अय्यर भी दौड़ में शामिल
30 वर्षीय वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑलराउंडर पर पैसा पानी की तरह बहा दिया था। अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किया गया था, लेकिन ऑक्शन में साफ देखा गया कि केकेआर इस खिलाड़ी को वापस पाने के लिए किसी भी कीमत तक जा सकती है। अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में दोबारा शामिल किया था।
हालांकि, इस बार उनका घरेलू प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है, जबकि अगर वह आईपीएल 2025 में भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो सेलेक्टर्स उन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। बता दें कि वेंकटेश अय्यर बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्य गति से गेंदबाजी भी करते हैं। वह अब तक 124 टी20 में 2896 रनों के साथ 49 विकेट चटका चुके हैं। जबकि उनका इकॉनमी भी 8 से नीचे का है।
शाहरुख खान लेंगे हार्दिक की जगह!
तमिलनाडु के विस्फोटक बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर शाहरुख खान भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह लेने के प्रबल दांवेदार हैं। शाहरुख ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अब तक अपनी घातक ऑफ स्पिन से 65 मैच की 36 पारियों में 42 विकेट झटके हैं, जबकि उनका इकॉनमी भी 7.53 का रहा है। जबकि वह बल्ले से इस लीग में 65 मैच की 57 पारियों में 29.91 की औसत और 153.32 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 1406 रन ठोक चुके हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है।
शाहरुख भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तरह विस्फोटक शैली से बल्लेबाजी करते हैं, जिसके बाद सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी के नाम पर भी विचार कर सकते हैं। शाहरुख को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले 4 करोड़ में रिटेन किया था, जिसके बाद वह अगर इस साल बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर उनको टीम इंडिया के लिए बुलावा भेजा जा सकता है।
ये भी पढे़ं- श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 12 तगड़े बल्लेबाज मौजूद
Tagged:
IPL 2025 deepak chahar hardik pandya