श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 12 तगड़े बल्लेबाज मौजूद
Published - 22 Feb 2025, 09:02 AM

Table of Contents
Team India: रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम (Team India) इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। उप विजेता भारत के पास इस बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा और साथ ही 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली पाकिस्तान से हार का बदला भारत उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करके ले सकता है। वहीं, भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। सेलेक्टर्स इस टीम (Team India) में एक साथ 12 तगड़े बल्लेबाजों को मौका दे सकते हैं।
श्रीलंका करेगी भारत का दौरा
दो टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका को भारत का दौरा करना है, जिसके लिए श्रीलंका ने अभी से तैयारियां पुख्ता करनी शुरू कर दी है। वहीं, भारत श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी मजबूती देगा। खास बात यह है कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा नहीं बल्कि शुभमन गिल को सौंप सकते हैं। शुभमन को भारत का अगला कप्तान माना जा रहा है, जिसके बाद उनका इस दौरे पर कप्तान बनान तय है, लेकिन इस सीरीज से पहले उन्हें अपने टेस्ट आंकड़ों में बहुत सुधार करने की आवश्यकता होगी।
एक साथ मिला 12 बल्लेबाजों को मौका
FTP की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच अगस्त 2026 को खेले जाएंगे। हालांकि, अभी तक इस टेस्ट सीरीज के लिए वेन्यू और तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज की शुरुआत अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकती है, जबकि इसका एक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।
भारत के लिए यह सीरीज इस लिए भी खास होगी क्योंकि श्रीलंका को शिकस्त देकर वह आसानी से डब्ल्यूटीसी 2025-27 के फाइनल में जगह बना सकती है और वह इस मौके को हाथ से बिल्कुल भी नहीं गंवाना चाहेगी, जिसके लिए अजीत अगरकर 15 सदस्यीय टीम (Team India) में 12 तगड़े बल्लेबाजों को शामिल कर सकता है, जिसमें श्रेयस अय्यर, ईशान किशन समेत कई बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, कुलदीप यादव, आर साई किशोर, शम्स मुलानी और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग-XI से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, गौतम गंभीर ने फेवरेट वरूण चक्रवर्ती की कराई एंट्री!
Tagged:
team india IND vs SL 1st test IND vs SL