ऋतुराज कप्तान, ईशान उपकप्तान, अर्जुन, पृथ्वी, रेड्डी को भी मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए भारत की B टीम आई सामने!

Published - 22 Feb 2025, 07:53 AM

IND vs AFG Only Test Match

Team India: पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है, जिसमें भारत और अफगानिस्तान हिस्सा ले रही हैं। भारत को जहां उनके पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत मिली तो वहीं अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका ने 107 रन से रौंद कर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इस टूर्नामेंट में भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि जहां भारत ग्रुप ए में मौजूद है तो अफगानिस्तान को ग्रुप बी में डाला गया है। लेकिन भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की बी टीम घोषित कर दी गई है, जिसमें ऋतुराज को कप्तान बनाया गया है।

ऋतुराज करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी?

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई चयनकर्ता अजीत अगरकर बी टीम को मैदान पर उतार सकता है, जिसकी कमान वह भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज को सौंप सकते हैं। इस मैच में वह न सिर्फ टेस्ट डेब्यू बल्कि टेस्ट कप्तानी डेब्यू भी करते दिखाई दे सकते हैं क्योंकि इससे पहले ऋतुराज ने टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम की कमान एशियाई खेलों में संभाली थी, जिसमें भारत ने गोल्ड मेडल जीता था।

वहीं, अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि गायकवाड़ इससे पहले अपनी घरेलू महाराष्ट्र टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल चुके हैं। साथ ही उनके पास भारत की 3 मैचों में कप्तानी करने का भी अच्छा अनुभव है।

ईशान की बतौर उप कप्तान वापसी!

अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जिसमें ऋषभ पंत भी शामिल हैं, जिसके बाद ईशान किशन की दोबारा टीम इंडिया (Team India) में वापसी संभव दिखाई दे रही है। ईशान को अजीत अगरकर इस एकमात्र टेस्ट मैच में टीम का उप कप्तान बना सकते हैं क्योंकि यह बाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज अपनी घरेलू टीम झारखंड की कप्तानी काफी लंबे समय से करता आ रहा है, जिसके बाद चलते वह कप्तानी में ऋतुराज गायकवाड़ को अच्छी सलाह दे सकते हैं।

अर्जुन, पृथ्वी और रेड्डी भी शामिल!

FTP की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अफगानिस्तान के बीच यह एकमात्र टेस्ट मैच जून 2026 में खेला जाएगा, जिसके लिए बीसीसीआई चयनकर्ता ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर, युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। जहां इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर भारत के लिए डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ करीब 5 साल बाद दोबारा टीम इंडिया (Team India) की सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे सकते हैं।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ईशान किशन (उप कप्तान/ विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, नीतीश कुमार रेड्डी, मुशीर खान, रियान पराग, तनुष कोटियान, यश दयाल, आर साई किशोर, राहुल चाहर, शम्स मुलानी और मयंक यादव।

ये भी पढ़ें- जिसका डर था वही हुआ! युजवेंद्र चहल के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी का भी होने वाला है तलाक

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत के खिलाफ जंग से पहले पाकिस्तान ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान! इस दिग्गज को किया बाहर, मैच विनर की एंट्री

Tagged:

Ruturaj Gaikwad IND vs AFG team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.