/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/22/Mse0WR3BxFUo1u7LS5Zh.png)
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जिस मैच का इंतजार दोनों मुल्कों के फैंस कर रहे हैं वह महामुकाबला 23 फरवरी रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 फरवरी को आईसीसी इवेंट के उद्घाटन मैच में होस्ट पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 60 रन से रौंद दिया था, जबकि वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम ने 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। अब चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होने वाली है। मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का खुलासा हो गया है। कप्तान मोहम्मद रिजवान भारत के खिलाफ अंतिम एकादश में एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी हार
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) एंड कंपनी को ब्लैक कैप के हाथों 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उद्घाटन मैच में पाकिस्तान 321 रनों का पीछा करते हुए 47.2 ओवर में 260 रनों पर ढेर हो गई थी। उनकी इस हार की मुख्य वजह उनके पूर्व कप्तान बाबर आजम की 90 गेंदों पर 64 रन की स्लो पारी को माना जा रहा है जबकि गेंदबाजी में हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। अब कप्तान रिजवान भारत के खिलाफ अहम महामुकाबले से पहले कई कड़े फैसले ले सकते हैं।
इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच यह मैच दोनों कप्तानों के लिए करो या मरो का होने वाला है। कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता करना चाहेंगे, तो वहीं पाकिस्तान भारत को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मैदान पर उतरेगी, जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भारत के खिलाफ मुकाबले से हारिस रऊफ को सीधा बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
रउफ का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब रहा था उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 8.30 की महंगी इकॉनमी से 83 रन खर्च किए थे और इस दौरान वह सिर्फ 2 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। हारिस के अलावा फखर जमान की जगह इमाम उल हक भी अंतिम ग्यारह में एंट्री होगी।
भारत के खिलाफ हैं इस खिलाड़ी के शानदार आंकड़े
भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम (IND vs PAK) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 23 फरवरी को खेले जाने वाले अहम मुकाबले से हारिस रऊफ की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है तो उनकी जगह पाकिस्तान के लिए 15 वनडे खेल चुके युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को मैदान पर उतारा जा सकता है। हसनैन ने ग्रीन आर्मी के लिए 15 वनडे में 17 विकेट झकक चुके हैं। जबकि 28 टी20आई मैचों में वह 25 विकेट हासिल कर चुके हैं।
साथ ही लिस्ट ए मैचों में मोहम्मद हसनैन के नाम 42 मैचों में 74 विकेट्स हैं। वहीं, दूसरी तरफ हारिस रऊफ का प्रदर्शन टीम इंडिया (IND vs PAK) के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है। इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ तीन विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। जबकि उनका इकॉनमी भी 6 से ऊपर का रहा है।
IND vs PAK: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन भारत के खिलाफ
फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हुसनैन और अबरार अहमद।
ये भी पढे़ं- SA vs AFG: रिकल्टन के शतक के सामने अफगानिस्तान हुई फुस्स, 107 रन से हारी मैच, दक्षिण अफ्रीका ने जीत से खोला खाता
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.... ग्लेन मैक्सवेल का धमाका, वनडे में ठोका 201 रन का दोहरा शतक, 21 चौके-10 छक्कों की गूंज