संजू सैमसन हुए बाहर, तो ये खिलाड़ी बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, राहुल द्रविड़ का है फेवरेट

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं, जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ इस सीजन उनके फेवरेट खिलाड़ी को नया कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
RR New Captain jaiswal

Sanju Samson: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) को जोफ्रा आर्चर की एक तेज गति की गेंद उनकी उंगलियों से जा टकराई थी, जिसके बाद वह विकेटकीपिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी यह चोट गंभीर हो सकती है, जिसके बाद राहुल द्रविड़ उनके फेवरेट खिलाड़ी को आरआर का नया कप्तान बना सकते हैं।

राजस्थान को मिला नया कप्तान!RR New Captain

उंगलियों में चोट के चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं, जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की कमान युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सौंप सकते हैं। संजू की गैरमौजूदगी में यशस्वी एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं, जिसके बाद अगर संजू (Sanju Samson) इस सीजन नहीं खेलते हैं तो फिर कप्तानी के अगले दावेदार यशस्वी जायसवाल ही होंगे। हालांकि, जायसवाल के पास अभी तक किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी का अनुभव नहीं है, लेकिन खबरें हैं कि वह इस सीजन संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में पहली बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

आईपीएल में यशस्वी के आंकड़े

23 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने साल 2020 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने यशस्वी को 18 करोड़ में रिटेन किया था। जबकि वह अब तक आरआर के लिए कुल 53 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32.14 की औसत और 150.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 1607 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 9 अर्धशतक निकल चुके हैं। वहीं, आईपीएल 2024 में यशस्वी ने 16 मैच की 15 पारियों में 31 की औसत से 435 रन ठोके थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

ये भी पढ़ें- ये 3 भारतीय ऑल राउंडर IPL 2025 में मचाने वाले हैं धमाल, एक तो 100 प्रतिशत खाएगा हार्दिक पंड्या की जगह

ये भी पढ़ें- ऋतुराज कप्तान, ईशान उपकप्तान, अर्जुन, पृथ्वी, रेड्डी को भी मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए भारत की B टीम आई सामने!

yashasvi jaiswal rajasthan royals Sanju Samson