ग्लेन मैक्सवेल हुए रॉयल चैलेंजर्स में शामिल, तो युजवेंद्र चहल ने कुछ ऐसे किया स्वागत

author-image
Sonam Gupta
New Update
आरसीबी

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदकर बोल्ड आर्मी में शामिल कर लिया है। इसके बाद से आरसीबी फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आ रहे हैं। अब इसी बीच आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम में शामिल हुए

चहल ने किया ग्लेन मैक्सवेल का स्वागत

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नीलामी में अपनी टीम को मजबूत बनाते हुए खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई। मोईन अली और क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद फ्रेंचाइजी ने ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।

जिसके बाद अब आरसीबी के अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने ग्लेन मैक्सवेल का स्वागत करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- आखिरकार टॉम एंड जैरी अब एक ही टीम में हैं। आरसीबी की टीम में आपका बहुत - बहुत स्वागत है। 

आईपीएल 2021 में खिताबी दावेदारी पेश कर सकती है आरसीबी

आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने तीन सालों के बाद प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। हालांकि फ्रेंचाइजी इसके आगे नहीं बढ़ सकी और चौथे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली। अब इस सीजन के लिए आरसीबी ने पहले 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था और ऑक्शन में उन्होंने 8 खिलाड़ियों को खरीदकर टीम में शामिल किया।

अब तक भले ही बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए शेड्यूल व वेन्यू का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस सीजन में आरसीबी खिताब की दावेदारी पेश कर सकती है क्योंकि ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने डेथ ओवर बॉलिंग के लिए काइली जैमिसन को खरीदा है, जो टीम की डेथ ओवर गेंदबाजी को मजबूती देंगे। तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल के जुड़ने से टीम की बल्लेबाजी व गेंदबाजी इकाई और मजबूत हो गई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रिटेन खिलाड़ी -विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, एडम जंपा।

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल (14.25 करोड़ रुपये),  सचिन बेबी (20 लाख रुपये), रजत पाटीदार (20 लाख रुपये), मोहम्मद अजहरुद्दीन (20 लाख रुपये), काइल जैमीसन (15 करोड़ रुपये), डेनियल क्रिश्चियन (4.8 रुपये) करोड़), केएस भारत (20 लाख रुपये), सुयश प्रभुदेसाई (20 लाख रुपये)।

यजुवेंद्र चहल ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2021