RCB
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। 18 फरवरी को चेन्नई में आयोजित होने वाले ऑक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, जिसे लेकर फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस भी काफी उत्साहित हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के प्ले ऑफ में क्वालिफाई किया था। लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइची ने आगामी सीजन के लिए कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है। अब फिलहाल आरसीबी के पर्स में 35.70 करोड़ रुपये हैं, जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फ्रेंचाइजी जिस खिलाड़ी को चाहे उसे खरीदकर  टीम में शामिल कर सकती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों द्वारा रिलीज किए गए कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मजबूती दे सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो रिलीज होकर ऑक्शन में पहुंचे हैं और वह आरसीबी के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं।

1- स्टीव स्मिथ

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखा दिया। इस ऑक्शन में स्मिथ 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतर रहे हैं। ऐसे में यदि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम स्मिथ को खरीददती है, तो ये उनकी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

यदि विराट कोहली की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी स्मिथ को खरीदकर टीम में शामिल करती है, तो ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में बतौर नंबर-3 खिलाड़ी की भूमिका निभा सकता है। इससे कप्तान कोहली को ओपनिंग करने की आजादी मिलेगी और वह 2016 वाला शानदार प्रदर्शन दोहरा सकते हैं।

पिछले सीजन में देवदत्त पडिकल्ल ने अच्छी ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें आरोन फिंच का साथ नहीं मिल पा रहा था। लेकिन यदि विराट-पडिक्कल ओपनिंग करते हैं, तो ये आरसीबी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स जैसे शानदार खिलाड़ियों से सजी आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में खिताब की दावेदारी पेश कर सकती है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse