सिर्फ एक साल में अर्श से फर्श पर आया KKR का प्रदर्शन, 3 पॉइंट में जानिए क्यों गत चैंपियन टूर्नामेंट से हुए बाहर

Published - 18 May 2025, 04:09 PM | Updated - 18 May 2025, 04:11 PM

KKR , IPL 2025 , Gautam Gambhir , Kolkata Knight Riders

KKR :पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल अपना प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई। बैंगलोर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद वह आईपीएल 2025 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। सवाल यह है कि गत चैंपियन टीम को 1 साल में ऐसा क्या हुआ कि वह अर्श से फर्श पर आ गिरी।

क्योंकि इस टीम में लगभग वही खिलाड़ी हैं, जो पिछले साल खेल रहे थे। लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद यह टीम 13 में से सिर्फ पांच मैच ही जीत सकी और 12 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

फिलहाल उनका आखिरी मैच बचा है। लेकिन इसे जीतने के बाद भी टीम इस साल क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं वो तीन कारण जिनकी वजह से शाहरुख खान (KKR) की मालिकाना हक वाली टीम को आईपीएल 2025 में हार का सामना करना पड़ा

तीन कारण जिसकी वजह से KKR आईपीएल 2025 से बाहर हो गई

Kkr Ipl 2025

केकेआर के पास गौतम गंभीर जैसा शानदार लीडर नहीं

पिछले साल केकेआर (KKR) ने आईपीएल 2024 जीता था। इस जीत में टीम के योगदान के साथ-साथ गौतम गंभीर का सटीक और शानदार फैसला भी था। उन्होंने कई ऐसे पैसे लिए जिससे टीम की सफलता में मदद मिली।

लेकिन मौजूदा सीजन में टीम ने बहुत गलत फैसले लिए, जैसे क्विंटन डी कॉक को खरीदना और वेंकटेश अय्यर पर जरूरत से ज्यादा पैसे खर्च करना। इनके अलावा टीम ने कई और गलतियां की हैं

अनुभवी और शानदार तेज गेंदबाजों की कमी

2024 में केकेआर (KKR) की जीत का सबसे बड़ा कारण मिशेल स्टार्क रहे। शुरुआत में उन्होंने जरूर खराब प्रदर्शन किया। लेकिन फाइनल में उनकी गेंदबाजी केकेआर के लिए बेहद शानदार रही। यानी सीधे शब्दों में कहें तो स्टार्क ने कोलकाता के लिए अहम तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई।

लेकिन इस साल इस टीम में कोई ऐसा गेंदबाज नहीं खरीदा गया जो बेहतरीन हो और विकेट लेने की क्षमता रखता हो। बेशक स्पेंसर जॉनसन और एनरिक नॉर्टजे को शामिल किया गया। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यही इस टीम की हार का सबसे बड़ा और मुख्य कारण रहा है।

रिंकू और वेंकटेश पर जरूरत से ज्यादा भरोसा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस साल रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर पर बहुत ज्यादा भरोसा किया। उन्होंने रिंकू को 13 करोड़ में रिटेन किया, जबकि अय्यर को 23 करोड़ में खरीदा। हालांकि, अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों ने बेहद औसत खेल दिखाया है।

मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खूब मौके दिए। लेकिन दोनों ने खराब प्रदर्शन किया। रिंकू ने इस सीजन 12 मैच खेले जिसमें उन्होंने 32 की औसत और 153 की स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए। अय्यर ने 11 मैच खेले जिसमें उन्होंने 20 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए।


ये भी पढ़िए : शिवम शुक्ला की किस्मत, KKR में मिली एंट्री

ये भी पढ़िए : Gautam Gambhir इंग्लैंड दौरे से पहले कर रहे तीर्थ स्थलों की यात्रा

Tagged:

Gautam Gambhir kkr Kolkata Knight Riders IPL 2025