इस खिलाड़ी का होगा ईशान किशन वाला हाल, टीम में जगह बनाना हुआ मुश्किल

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन को टीम इंडिया से दूर हुए काफी समय हो गया है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल खेला था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आदेशों का पालन न करने के कारण उन्हें अपना स्थान खोना पड़ा। ऐसा ही अब 30...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Fnal

भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से दूर हुए काफी समय हो गया है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल खेला था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आदेशों का पालन न करने के कारण उन्हें अपना स्थान खोना पड़ा। उनके लिए टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल हो गया है। वहीं, अब भारतीय टीम के एक और खिलाड़ी का ऐसा हाल होता नजर आ रहा है। इस क्रिकेटर को भी ईशान किशन (Ishan Kishan) की तरह टीम से बाहर होना पड़ सकता है। 

ईशान किशन की तरह होगा इस खिलाड़ी का हाल 

 Ishan Kishan ,  Prithvi Shaw ,  Mayank Agarwal , team Indian, Karun Nair

हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं। हाल ही में खेले गई दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी ने ईशान किशन (Ishan Kishan) वाली गलती कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। दरअसल, 21 दिसंबर से विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का ही आगामी टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है।  

टीम से कट्टा पत्ता 

लेकिन संजू सैमसनने ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बनने से इनकार दिया, जिसकी वजह से उन्हें विजय हज़ारे ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एसोसिएशन को ईमेल कर खुद को शिविर के अनुपलब्ध बताया। वहीं, अब संजू सैमसन के ट्रेनिंग में हिस्सा न लेने के फैसले की तुलना ईशान किशन (Ishan Kishan) से की जा रही है। युवा खिलाड़ी को बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। दिसंबर 2023 में मानसिक तनाव का हवाला देकर दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लेने के बाद से ईशान किशन टीम में जगह नहीं मिली है। इस दौरान बीसीसीआई ने उनका सालाना अनुबंध से भी पत्ता काट दिया।

BCCI के आदेशों का किया था उल्लंघन 

दरअसल, हुआ ये कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) पार्टी और टीवी शो में हिस्सा लेते नजर आए। इसके बाद जब टीम प्रबंधन और बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने के आदेश दिए तो उन्होंने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी। इस बीच रिपोर्ट्स आई कि भारतीय बोर्ड की बातों को नजरअंदाज करने और सिफारिश के अभाव में ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है। वहीं, अब लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद भी उनके लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है। लिहाजा, अब संजू सैमसन की तुलना ईशान किशन से करते हुए कहा जा रहा है कि उन्हें भी अपनी मनमानी की कीमत टीम से बाहर होकर चुकानी पड़ सकती है।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: आर अश्विन के ये 5 रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन, मुरलीधरन से लेकर शेन अनिल कुंबले को दी टक्कर

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस ऑल राउंडर ने ODI में मचा दी हलचल, 12 रन देकर झटके 7 विकेट, फिर बनाए 76 रन

team india ISHAN KISHAN Vijay Hazare Trophy Sanju Samson