पाकिस्तान के इस ऑल राउंडर ने ODI में मचा दी हलचल, 12 रन देकर झटके 7 विकेट, फिर बनाए 76 रन

पाकिस्तान (Pakistan Team) के इस स्टार ऑलराउंडर ने एक वनडे मुकाबले में पहले बल्ले और फिर गेंदबाजी से मैदान पर हलचल मचा दी थी। बैटिंग में बनाए थे 76 रन और फिर बॉलिंग कर 7 विकेट लेकर चौंका दिया है...।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Pakistan's all-rounder Shahid Afridi created a stir in ODI took 7 wickets for 12 runs then scored 76 runs

Pakistan Cicket Team: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) की टीम के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर बुधवार को बोलैंड के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी ऑलराउंडर सलमान अली आगा ने पहले गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इसके बाद बैटिंग में शानदार प्रदर्शन किया।

इस बेहतरीन खिलाड़ी के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने पहले वनडे मुकाबले में तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, आज हम जिस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, उसने भी अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शानदार जीत दिलाई थी। 

बैटिंग में खेली धुंआधार पारी

Shahid Afridi

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले एक वनडे मुकाबले में बल्ले से तूफान मचा दिया था। वह गेंदबाजों पर जमकर टूटे थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 14 जुलाई 2013 को वेस्टइंडीज के गुयाना क्रिकेट स्टेडियम में पर खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करी थी, लेकिन उनका कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 

यहां से फिर दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने मोर्चा संभाला और विंडीज गेंदबाजों पर जमकर टूटे। उन्होंने इस मुकाबले में महज 55 गेंदों पर 6 चौके और पांच गगन चूम्मी छक्कों की मदद से 76 रन बनाए थे। अफरीदी की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान 50 ओवर में 224 रन बनाने में कामयाब हो पाया।

ये भी पढे़ं- साल 2025 में भारत छोड़ दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे ये 4 इंडियन स्टार क्रिकेटर, लिस्ट में पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल

बैटिंग के बाद बॉलिंग में वेस्टइंडीज को किया ढेर

बल्लेबाजी में धमाल मचाने के बाद शाहिद अफरीदी ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से विंडीज बल्लेबाजों को पैर जमाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। वह एक-एक कर कैरिबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते रहे और अंत में पूरी वेस्टइंडीज पारी महज 98 रन पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में शाहिद अफरीदी ने 9 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 12 रन देकर 7 सफलाएं मिली थीं।

खास बात यह थी कि उन्होंने अपने 9 ओवर में सिर्फ 1.33 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। साथ ही उनकी गेंदों पर कैरिबियाई खिलाड़ी एक भी चौका या छक्का नहीं मार पाए थे। शाहिद अफरीदी के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने यह मुकाबला 126 रन से जीत लिया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। पाकिस्तानी दिग्गज के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शानदार रहा है अफरीदी का रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 1996 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने देश के लिए हर फॉर्मेट में धमाल मचाया है। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए कुल 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1716 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 8 अर्धशतक शामिल है।

साथ ही इतने ही मैचों में उन्होंने 48 विकेट भी लिए हैं। टेस्ट के अलावा उन्होंने 398 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 6 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 8064 रन है। वहीं, 99 टी20आई मुकाबलों में अफरीदी ने 5695 बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। जबकि बॉलिंग में उनके नाम 98 विकेट्स हैं। 

ये भी पढे़ं- खुद को BCCI से बड़ा समझता ये ऑलराउंडर, घमंड में चूर होकर नहीं खेलता भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट

Shahid Afridi Pakistan Cricket Team PAK vs WI ODI Series