साल 2025 भारत के ये पांच खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहने वाला है। पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने की तैयारियों में जुट गए हैं। यह सभी खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश खिलाड़ी भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में जलवा बिखेरते दिखाई दिए थे। हालांकि, अब 2025 में यह सभी खिलाड़ी इस देश में जाकर क्रिकेट खेलेंगे।
इंग्लैंड में खेलेंगे ये सभी खिलाड़ी
भारतीय टीम के ये सभी दिग्गज खिलाड़ी अगले साल 2025 में इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। दरअसल, इस टूर्नामेंट में भारत के साथ दुनिया के कई खिलाड़ी शामिल होते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।
हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह अगले साल 2025 में मार्च या अप्रैल तक शुरू हो जाएगा। इसके बाद पुजारा, रहाणे, अर्शदीप, चहल और शॉ अलग-अलग टीमों की जर्सी पहने खेलते हुए दिखाई देंगे।
नॉर्थम्पटनशायर से खेल सकते हैं शॉ और चहल
भारतीय खिलाड़ियों की टीमों की बात करें तो सभी अलग-अलग टीमों का हिस्सा है। भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलते दिखाई देते हैं। वह इस टीम की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। बता दें कि पिछले सीजन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला काउंटी में जमकर बरसा था। पृथ्वी शॉ ने 4 अगस्त 2023 को अपना डेब्यू मैच खेला था।
बता दें कि शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले से काउंटी में एक दोहरा शतक भी निकल चुका है। साथ ही युजवेंद्र चहल भी पिछले सीजन नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने काउंटी के खिलाफ अपना जबरदस्त प्रभाव छोड़ा था। ऐसे में वह एक बार फिर इसी टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।
रहाणे इस टीम से खेल सकते हैं
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बाद दूसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का है जो कि काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशायर की टीम से खेलते हैं। रहाणे ने लीसेस्टरशायर के लिए अभी तक कई उपयोगी पारियां खेली हैं और वह एक बार फिर इस टीम की ओर से धूम मचाने के लिए तैयार हैं। एक बार फिर वह लीसेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- खुद को BCCI से बड़ा समझता ये ऑलराउंडर, घमंड में चूर होकर नहीं खेलता भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट
ससेक्स के लिए खेलते हैं पुजारा
टीम इंडिया के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके चेतेश्वर पुजारा भी काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं, जिसके बाद वह इस भी काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आ सकते हैं। बीते सीजन उन्हें ससेक्स टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला था। माना जा रहा है कि वह एक बार फिर इस टीम की तरफ से बड़ी पारियां खेलते दिखाई दे सकते हैं।
अर्शदीप भी दिखाएंंगे दम
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इस बार काउंटी क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देते नजर आ सकते हैं। दरअसल, वह इस टूर्नामेंट में केंट की तरफ से खेलते हैं और उम्मीद है कि वह एक बार फिर इसी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। काउंटी क्रिकेट की केंट टीम ने मार्च 2023 में अर्शदीप को साइन किया था।
ये भी पढ़ें- आर अश्विन के साथ कल भारत लौट रहे हैं ये 2 खिलाड़ी! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच निकाला गया बाहर