आर अश्विन के साथ कल भारत लौट रहे हैं ये 2 खिलाड़ी! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच निकाला गया बाहर
Published - 18 Dec 2024, 10:12 AM

R Ashwin: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें एक मैच जीतकर दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा मैच ड्रॉ रहा। तीसरे मैच के खत्म होने के बाद भारतीय फैंस को रुला देने वाली खबर मिली, जब अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने 14 साल लंबे करियर का अंत कर दिया। अब वे अगले दो मैचों के लिए टीम इंडिया में उपलब्ध नहीं रहेंगे। खास बात यह है कि सिर्फ वे ही नहीं, चौथे और पांचवें मैच के लिए दो और खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी और क्यों ये दोनों आखिरी दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
R Ashwin के साथ ये 2 खिलाड़ी भी चौथे और पांचवें मैच के लिए उपलब्ध नहीं
हर्षित राणा
आर अश्विन (R Ashwin) के साथ हर्षित राणा भी चौथे और पांचवें मैच से बाहर किये जा सकते हैं। इसकी वजह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका खराब प्रदर्शन है। दरअसल, पहले और दूसरे मैच में हर्षित को आकाशदीप की जगह तीसरे गेंदबाज के तौर पर मौका दिया गया था।
लेकिन उन्होंने मैच में बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया। गेंद से वे बेकार नजर आए, उन्होंने 4 विकेट जरूर लिए। लेकिन उन्होंने रन भी काफी दिए। यही वजह है कि विजय हजारे ट्रॉफी के कारण उन्हें चौथे और पांचवें मैच से पहले टीम इंडिया से रिलीज कर दिया जाएगा। इसके अलावा तीसरे गेंदबाज के तौर पर आकाशदीप को फिक्स किया जाएगा। बैकअप के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा होंगे।
देवदत्त पडिक्कल
हर्षित राणा के साथ-साथ देवदत्त पडिक्कल भी आर अश्विन (R Ashwin) के साथ चौथे और पांचवें मैच के लिए उपलब्ध रहने की संभावना कम है। क्योंकि वे कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। दरअसल शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण पडिक्कल को पहले मैच में मौका मिला था। उनके पास टीम इंडिया में खुद को स्थापित करने का मौका था। लेकिन वे मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। वह दोनों पारियों में सिर्फ 25 रन ही बना पाए, जिसके चलते यह तय है कि विजय हजारे की टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हो सकती है।
Tagged:
r ashwin harshit rana team india devdutt padikkal ind vs aus