आर अश्विन के संन्यास लेते ही आखिरी 2 टेस्ट के लिए नई 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी भी हुए बाहर

आर अश्विन (R Ashwin) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने तीसरे मैच के आखिरी दिन भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों को रुला देने वाली खबर देते हुए संन्यास की घोषणा कर दी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   R Ashwin,  Harshit Rana ,  Devdutt Padikkal , Team India ,  ind vs aus

R Ashwin: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले मैच क्रमश: 26 और 3 जनवरी से शुरू होंगे। इन मैचों के लिए भारत की टीम में बदलाव तय है।

 इन दो मैचों के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम से कुल तीन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। इनमें आर अश्विन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने तीसरे मैच के आखिरी दिन भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों को रुला देने वाली खबर देते हुए संन्यास की घोषणा कर दी है। अश्विन के अलावा वो दो खिलाड़ी कौन होंगे, जिन्हें बाहर किया जाएगा, आइए जानते हैं

R Ashwin ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया
r. ashwin1

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर आर अश्विन (R Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अपने 14 साल के लंबे करियर को खत्म कर दिया। उनके संन्यास के बाद यह तय है कि वह भारत की टीम के चौथे और पांचवें मैच में नहीं खेलेंगे। इसलिए वह टीम से बाहर हैं।

हर्षित राणा और देवदत्त पडिक्कल होंगे बाहर

आर अश्विन (R Ashwin) के अलावा हर्षित राणा और देवदत्त पडिक्कल भी बॉर्डर गास्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया से बाहर होंगे। आपको बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के चलते बाहर होंगे। मालूम हो कि हर्षित राणा पहले दो मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन वो गेंद से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने मैच में 4 विकेट जरूर लिए। लेकिन उन्होंने 4 की खराब इकॉनमी से रन भी दिए। देवदत्त पडिक्कल ने भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया। उन्होंने पहले मैच की दोनों पारियों में शून्य और 26 रन बनाए।

यही वजह है कि अश्विन (R Ashwin)के साथ-साथ ये खिलाड़ी भी आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया की टीम में नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के MCG ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मैच बॉक्सिंग डे मैच होने वाला है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6... हैरी ब्रूक का धमाका, पाकिस्तान के खिलाफ जड़े 29 चौके 3 छक्के, खेली 317 रन की ऐतिहासिक पारी

 

r ashwin harshit rana devdutt padikkal team india