6,6,6,6,6,6,6... हैरी ब्रूक का धमाका, पाकिस्तान के खिलाफ जड़े 29 चौके 3 छक्के, खेली 317 रन की ऐतिहासिक पारी

Published - 18 Dec 2024, 07:10 AM

Harry Brook , pak vs eng  , England team

Harry Brook: इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार खिलाड़ियों में से एक हैरी ब्रूक बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें बेहतरीन शॉट सेलेक्शन के साथ-साथ बेहतरीन टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उनके बेहतरीन और प्रतिभाशाली होने का अंदाजा उनकी कई पारियों को देखकर लगाया जा सकता है। खासकर वो पारी जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 317 रन बनाए थे। उनकी ये पारी पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाती है। तो चलिए आपको उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं

पाकिस्तान के खिलाफ Harry Brook का तूफानी प्रदर्शन

Harry Brook

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम इस साल अक्टूबर-नवंबर में तीन टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 7 अक्टूबर से मुल्तान में पहला मैच खेला गया था। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड का कहर देखने को मिला था। पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों ने मैच में 800 से ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान हैरी ब्रूक (Harry Brook) और जो रूट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आतिशी प्रदर्शन दिखाया

ब्रूक 317 रन की विशाल पारी

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा शतक जड़कर 262 रन बनाए। उन्होंने मैच में 17 चौके भी लगाए। लेकिन हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने मैच में तिहरा शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने यह शतक टेस्ट मैच में नहीं बल्कि वनडे अंदाज में जड़ा। उनकी पारी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने मैदान पर तूफानी अंदाज दिखाते हुए 322 गेंदों का सामना कर 317 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 गगनचुंबी छक्के और 29 चौके देखने को मिले।

ब्रूक कि पारी में दिखी वीरेंद्र सहवाग की झलक

हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने 98 की स्ट्राइक रेट से 317 रनों की स्क्रिप्ट लिखी। ये आंकड़े बताते हैं कि उनका प्रदर्शन कितना शानदार और लुभावना है। गौर हो कि मुल्तान के मैदान में बारूक की यह पारी पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की झलक थी, जब उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद उन्हें मुल्तान का सुल्तान नाम दिया गया था।

ये भी पढ़िए : WATCH: जाते-जाते रुला गए आर अश्विन, विराट कोहली को लगाया गले, इन खास लोगों को कहा THANK YOU

Tagged:

ENGLAND TEAM Harry Brook PAK vs ENG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.