भारतीय बल्लेबाज और विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में अपने विस्फोटक और दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई चार मैचों की टी-20 सीरीज में उन्होंने तूफानी पारियां खेलकर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें तगड़ा झटका लगा है। संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी एक गलती के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
संजू सैमसन पर गिरा मुसीबतों का पहाड़
जहां एक तरफ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ भारत में विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने वाला है। 21 दिसंबर को आंध्र प्रदेश में टूर्नामेंट का आगाज होगा। इससे पहले सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों की घोषणा कर रहे हैं। इस बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पर गाज गिरी है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने उन्हें विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं दी है। उनकी गैरमौजूदगी में सलमान निजार को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।
इस वजह से खड़ी हुई मुश्किलें
संजू सैमसन (Sanju Samson) के टीम से बाहर हो जाने के बाद काफी बवाल मच गया है। दरअसल, केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 से पहले एक तैयारी शिविर का आयोजन किया। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ही आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह दी गई है। लेकिन संजू सैमसन ने क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर कैंप का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ईमेल के जरिए KCA को कैम्प के लिए अपनी अनुपलब्धता बताई थी। ऐसे में केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने फैसले पर कायम रहते हुए संजू सैमसन को ड्रॉप कर दिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहे थे फ्लॉप
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2024 में केरल का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उनका बल्ला खामोश रहा था। पांच मैच की पांच पारियों में वह 136 रन ही बना पाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला। इसी के साथ बताते हुए चले कि संजू सैमसन के अलावा सचिन बेबी भी विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इंजर्ड होने की वजह से उनका टीम से पत्ता कटा है। मालूम हो कि 23 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ केरल अपने अभियान का आगाज करेंगे।
विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम
सलमान निजार (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, शॉन रोजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन (विकेटकीपर), आनंद कृष्णन, कृष्णा प्रसाद, जलज सक्सेना, आदित्य सरवटे, सिजोमन जोसेफ, बासिल थम्पी, बासिल एनपी, निधिश एमडी, ईडन एप्पल टॉम, शराफुद्दीन, अखिल स्कारिया, विश्वेश्वर सुरेश, वैशाख चंद्रन, अजनास एम (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें: खुद को BCCI से बड़ा समझता ये ऑलराउंडर, घमंड में चूर होकर नहीं खेलता भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट