Shikhar Dhawan: सूरत में खेली जा रही बिग क्रिकेट लीग 2024 (Big Cricket League 2024) के पहले सीजन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का जलवा देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारे ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से चार चांद लगा दिए हैं. इस टूर्नामेंट में सुरेश रैना, इरफान पठान और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं.
वहीं इस टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला बीते दिन नार्थन चैलेंजर्स और यूपी ब्रिज स्टार्स (Northern Challengers vs UP Brij Stars) के बीच खेला गया. जिसमें नार्थन चैलेंजर्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने पुरानी यादें ताजा कर दी और मात्र 49 गेंदों में धमाकेदार शतक ठोक दिया. धवन की तूफानी बैटिंग का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Big Cricket League 2024: मात्र 49 गेंदों में Shikhar Dhawan ने ठोका शतक
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो. लेकिन, उनमे अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. नेपाल प्रीमियर लीग में अपनी चमक छोड़ने के बाद धवन ने सूरत में खेली जा रही बिग क्रिकेट लीग 2024 (Big Cricket League 2024) ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी के फैंस का खूब मनोरंजन किया. उनकी बल्लेबाजी को देख पुराने दिनों की याद आ गई.
क्योंकि धवन कुछ इसी अंदाज में मैदान में चौके- छक्कों की झड़ी लगा दी. शिखर धवन ने यूपी ब्रिज स्टार्स (UP Brij Stars) के खिलाफ नाबाद 63 गेंदों में नाबाद 119 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपना इस टूर्नामेंट का पहला शतक मात्र 49 गेंदों में पूरा किया. उनकी इस बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
धवन की कप्तानी में नार्थन चैलेंजर्स ने 52 रनों से जीता मैच
इस टूर्नामेंट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नार्थन चैलेंजर्स (Northern Challenger) के लिए कप्तानी कर रहे हैं. धवन के नतृत्व में नार्थन चैलेंजर्स 52 रनों से जीत मिली. इस जीत के हीरो खुद कप्तान रहे. उनके बल्ले से आक्रमक शतकीय पारी निकली. बता दें कि धवन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए. इस विशाल स्कोर के जबाव में ब्रिज स्टार्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन ही बना सकी और अंत में नार्थन चैलेंजर्स ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Fastest 💯 in #BCL! Gabbar leads the show in style! 💥🏏
— Sony LIV (@SonyLIV) December 17, 2024
Watch #ShikharDhawan in #BCL, LIVE on #SonyLIV! 📲🎉 pic.twitter.com/N4wWjaPJxZ
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का कोहराम, जड़े 22 छक्के 31 चौके, ठोक डाले 345 रन