6,6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का कोहराम, जड़े 22 छक्के 31 चौके, ठोक डाले 345 रन

मुंबई ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला. इस खिताबी मुकाबले MP को 5 विकेट से धूल चटा दी. पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 22 छक्के 31 चौके की मदद से बना डाले 345 रन...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Shreyas Iyer का कोहराम, जड़े 22 छक्के 31 चौके, ठोक डाले 345 रन 

6,6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Shreyas Iyer का कोहराम, जड़े 22 छक्के 31 चौके, ठोक डाले 345 रन 

Shreyas Iyer: टीम इंडिया के उबरते बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लंबे समय से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में अय्यर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हाल में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका जलवा देखने को मिला है. अय्यर ने अपनी कप्तानी में मुंबई को चैंपियन ही नहीं बनाया बल्कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए.

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Shreyas Iyer ने बनाए 345 रन

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में Shreyas Iyer ने बनाए 345 रन 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में अय्यर का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक के बाद एक धमाकेदार पारिया खेली. यही कारण है कि श्रेयस सैयद मुश्ताक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की सूची में चौथे स्थान पर रहे. बता दें कि श्रेयस अय्यर 9 मैच की 8 पारियों में 49.28 की लाजबाव औसत से 345 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशक भी देखने को मिला. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 31 चौके और 22 छक्के भी लगाए. 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की सूची में रहाणे ने मारी बाजी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचीमें अजिंक्य रहाणे टॉप पर रहे. वह मुंबई की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस दौरान 9 मैचों की 8 पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1या 2 नहीं बल्कि 5 हाफ सेंचुरी देखने को मिली. जबकि दूसरे पायदान पर रजत पाटीदार (428) और तीसरे पर बिहार टीम के शाकिब गनी (353) रहे. वहीं 345 रनों के साथ अय्यर चौथे स्थान पर बने रहे.

Most runs in Syed Mushtaq Ali 2024

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मुंबई ने जीता खिताब 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  ने बल्लेबाजी के साथ अच्छी कप्तानी का मुशायरा भी पेश किया. उनकी कप्तानी में मुंबई ने 6 मैच खेले. जिसमें 5 मैचों में जीत और 1 मैच हार मिली. इतना ही नहीं मुंबई ने फाइनल का सफल तय किया और मध्य प्रदेश जैसी मजूबत टीम को फाइनल में हराकर चममाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस एतिहासिक जीत के लिए अय्यर की जमकर तारीफ भी की गई. 

यह भी पढ़े: आर अश्विन के संन्यास से 'पाकिस्तान' टीम में खुशी की लहर, इस वजह से झूम रहा है पड़ोसी देश

Syed Mushtaq Ali Trophy shreyas iyer