आर अश्विन के संन्यास से 'पाकिस्तान' टीम में खुशी की लहर, इस वजह से झूम रहा है पड़ोसी देश

Published - 18 Dec 2024, 08:59 AM | Updated - 18 Dec 2024, 09:19 AM

आर. अश्विन के संन्यास से 'पाकिस्तान' में खुशी की लहर,  इस टूर्नामेंट में तोड़ दिया था ICC ट्रॉफी जीत...
आर. अश्विन के संन्यास से 'पाकिस्तान' में खुशी की लहर, इस टूर्नामेंट में तोड़ दिया था ICC ट्रॉफी जीतने का सपना  

Ravichandran Ashwin: पाकिस्तान में इस साल फरवरी में आईसीसीसी चैपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने राहत की सांस जरूर ली होगी. क्योंकि, भारत के लिए 700 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान दिया.

दिग्गज स्पिनर गेंदबाज अश्विन अब कभी भारतीय जर्सी में मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. अश्विन मैच विनर खिलाड़ी है. जिनसे भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी डरता है. क्योंकि अश्विन ने अकेले अपने प्रदर्शन के दम पर एक ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था.

पाकिस्तान टीम में देखा गया था Ravichandran Ashwin का खौफ!

पाकिस्तान टीम में देखा गया था Ravichandran Ashwin का खौफ!

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार होते हैं. उन्होंने भारत के लिए 287 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने विश्व के हर कोने में लजबाव प्रदर्शन किया और 750 से अधिक विकेट अपने खाते में जोड़े. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भी उनका खौफ देखने को मिला है.

साल 2022 में टी20 विश्व कप खेला गया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरी थी. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन ने उनका यह ख्वाब तोड़ दिया था. आपको याद दिला दें कि टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों में 2 रन चाहिए थे. लेकिन, दिनेश कार्तिक स्टम्प आउट हो गए और रविचंद्रन अश्विन बैटिंग के लिए आए.

तब भारत को 1 गेंद में 2 रन चाहिए थे. इसमें अश्विन से होशयारी दिखाई और बॉल के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की और आखिरी ओवर की छटी गेंद वाइड हो गई. फिर भारत को 1 गेंद में 1 चाहिए था. उसके बाद फिर क्या था अश्विन मिड ऑन के ऊपर से फिल्क कर शॉट खेल दिया था. इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान को महामुकाबले में 4 विकेट से धूल चटा दी.

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच साल लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेली जा रही है. लेकिन, आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के एक दूसरे के विरूद्ध खेलते हुए देखा जाता है. वहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पाकिस्तान के खिलाफ सफेद बॉल क्रिकेट में कुल 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अश्विन ने पाक टीन के खिलाफ अपना बेस्ट दिया.

उनकी गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. बता दें कि अश्विन ने पाकिस्तान के वनडे में 8 मैच खेले हैं. जिसमें 10 विकेट अपने नाम किए. गौर करने वाली बात यह कि उनका इकॉनॉमी (4.96) पांच से नीचे रहा है. जबकि टी20 में 6 मुकाबले खेले. इस दौरान 5.85 की इकॉनॉमी से 3 विकेट अपने खात में किए.

यह भी पढ़े: आर अश्विन के रिटायरमेंट पर भावुक हुआ फैंस, सोशल मीडिया पर ऐसे दी बिधाई

Tagged:

Ravichandran Ashwin ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.