आर अश्विन के रिटायरमेंट पर भावुक हुआ फैंस, सोशल मीडिया पर ऐसे दी बिधाई

गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसके बाद भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को बड़ा झटका दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
r. ashwin

गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला खेला गया, जिसके बाद भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर फैंस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने 18 दिसंबर को बिना कोई विदाई मैच खेले प्रशंसकों को अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। इसके बाद फैंस काफी भावुक नजर आए और सोशल मीडिया पर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को अलविदा कहा।

रविचंद्रन अश्विन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास 

r. ashwin1

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना-सामना गाबा में हुआ। बारिश के बार-बार अड़चन डालने की वजह से मुकाबले को ड्रॉ घोषित करना पड़ा। इसी के साथ 38 वर्षीय भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। मैच के बाद वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में और और अपने रिटायरमेंट की खबर फैंस को दी। उन्होंने (R. Ashwin) इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, 

‘‘मैं ज्यादा इंतजार कराए बिना बताना चाहता हूं कि मैंने संन्यास का फैसला ले लिया है. मुझे लगता है युवा खिलाड़ियों के लिए यह सही वक्त है कि वे टीम में आएं और अपनी भूमिका निभाएं.’’

शानदार रहा है क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी दो मैच का हिस्सा नहीं होंगे। साल 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 287 मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 765 विकेट लगी। 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 में उनके नाम क्रमशः 537, 156 और 72 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करने में सफल रहे हैं। वह मौजूदा समय में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज हैं। 

रविचंद्रन अश्विन को फैंस ने दी बधाई 

यह भी पढ़ें: आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी के दौरान थम गई थी केएल राहुल की सांसे, ड्रेसिंग रूम में करने लगे थे ये काम

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक भारत के कप्तान और उपकप्तान हुए फिक्स, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर बैठे इस खिलाड़ी को मिली कमान

Ravichandran Ashwin border gavaskar trohpy ind vs aus