Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अलगे साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच में 19 फरवरी को खेला जा सकता है. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होने की संभावना है. जल्द ही ICC शेड्यूल की अधिकारिक पुष्टी कर देगा.
हाइब्रिड मॉडल की वजह से देरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर भारत इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खाका तैयार कर लिया है. इस बीच कप्तान और उपकप्तान को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इन 2 खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
Champions Trophy 2025: ये 2 खिलाड़ी होंगे कप्तान और उपकप्तान ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की उलती गिनती शुरु हो चुकी है. ढेड महीने से भी कम का समय बचा है. सभी क्लाफाई टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. भारत भी पाकिस्तान से साल 2017 का बदला लेने के लिए पुरी तरह से तैयार है. भारत को फाइनल में हार मिली थी. लेकिन, इस बार भारतीय टीम दोबारा इस गलती को नहीं दोहराना चाहेगी.
लेकिन, उससे पहले फैंस कि निगाहें कप्तान और उपकप्तान के नाम पर टिकी हुई है. माना जा रहा है BGT के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन, यह खबर निराधार है. रोहित शर्मा भारत को लीड करते हुए नजर आए. जबकि उनके उनके डिप्टी की भूमिका में हार्दिक पांड्या को देखा जा सकता है. क्योंकि. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में उपकप्तान की भूमिका निभाई थी.
हार्दिक पांड्या है टीम इंडिया की जीत की ताबी !
ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमें रोहित शर्मा कप्तान है. वहीं इस सीरीज में हार्दिक पांड्या का सिलेक्शन नहीं हुई है. क्योंकि. वह टेस्ट मैच से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी में हार्रिक मुख्य किरदार अदा सकते हुए आएंगे. उन्होंने टी20 में भारत को चैंपियन बनाने में ऐडी चोटी का दमखम लगा दिया था.
उनके टीम में रहने से भारत की जीत सुनिश्ति रहती है. वह बॉलिंग और बैटिंग में पूरा दमखम लगा देते हैं. ऐसे प्रदर्शन की उनसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उम्मीद होगी. बता दें कि भारत ने इस प्रारूप में साल 2013 के बाद सो कोई खिताब नहीं जीता है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेंगी.
यह भी पढ़े: 84 रन बनाकर घमंड में चूर हुए केएल राहुल, इशारों-इशारों में विराट कोहली को देने लगे ज्ञान