आर अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, आखिरी 2 टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी उड़ान
Published - 18 Dec 2024, 06:41 AM

Table of Contents
Ravichandran Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा मैच ड्रॉ रहा. दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-1 की बराबरी पर है. वहीं भारत के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin Retirement) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है. उन्हें एडिलेट टेस्ट में खिलाया था.
लेकिन, अश्विन गाबा टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके. वहीं उन्हें आभास हो गया कि ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर आगामी 2 मैचों में जगह नहीं मिल पाएगी. उससे पहले ही रविचंद्र अश्विन ने गाबा टेस्ट के दौरान ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
वहीं ऐसे में सवाल यह कि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को चुना जाएगा. मुख्यचयनकर्ता इस स्पिनर गेंदबाज को भारत से मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए रवाना कर सकते हैं.
Ravichandran Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
भारत के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (Ravichandran Ashwin Retirement) ने बाॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मैच के दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि वह क्रिकेट को अलविदा कर सकते हैं. अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ सांझा प्रेस कॉन्फ्रेस की.
जिसमें उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि यह उनके क्रिकेट करियर का आखिरी दिन है. बता दें कि 106 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए 537 विकेट लिए. उनके संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि, उनकी भरपाई करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारत को काफी मैच जीताए हैं.
आर अश्विन का करियर रहा है शानदार
रविचंद्र अश्विन करियर की बात करें तो उनका करियर शानदार है. उन्होंने भारत के लिए तीनों पारूपों में 287 मैच खेले हैं. जिसमें से उन्होंने 106 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिधित्व किया. इस दौरान 537 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं 116 वनडे मैच खेले. जिसमें उनके नाम 156 विकेट चटकाए हैं. वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 65 मैच खेलकर 72 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपनी क्रिकेटिंग जर्नी में कुल 765 बल्लेबाजों का शिकार किया जो किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धियों में से एक हैं.
आखिरी 2 टेस्ट में ये खिलाड़ी अश्विन को कर सकता है रिप्लेस
रविचंद्र अश्विन ने क्लियर कर दिया है. 18 दिसंबर को बतौर भारतीय क्रिकेटर उनका आखिरी मैच है. अब वह भारतीय टीम की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. वहीं भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ 2 टेस्ट मैच और खेलने हैं. बता दें कि भारत को 26 दिसंबर से मेलबर्न में चौथा और 3 जनवरी को सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेलना है.
लेकिन, बतौर स्पिनर अश्विन की जगह किस खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा? मीडिया रिपोर्ट की माने तो संन्यास लेने के बाद भारत लौट रहे हैं. ऐसे में मुख्य चयनकर्ता उनकी जगह स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को आखिरी 2 टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. अक्षर पटेल भी अश्विन की तरह बॉलिंग और बैटिंग करने में पूरी तरह से सक्षम है.
Tagged:
Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin Test wickets border gavaskar trohpy ind vs aus