आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी के दौरान थम गई थी केएल राहुल की सांसे, ड्रेसिंग रूम में करने लगे थे ये काम

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने खुलासा किया कि उन्होंने भारत के 9 विकेट गिरने के बाद दोबारा बल्लेबाजी की तैयारी कर ली थी। साथ ही उन्होंने आकाश दीप और बुमराह की तारीफ भी की।

author-image
CA Hindi Author
New Update
KL Rahul - Bumrah - Akash Deep

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय प्रारंभिक बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केएल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 67 रन की अहम साझेदारी भी निभाई थी।

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस केएल राहुल आए थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाजी के दौरान एक खास पल का भी जिक्र किया। केएल ने यहां तक कहा कि इस दौरान उनकी सांसे तक थम गई थी। साथ ही वह ड्रेसिंग रूम में एक काम तक करने लग गए थे। चलिए आपको बताते हैं कौन सा है वह पल, जिसके बाद केएल राहुल की सांसे तक रुक गई थी।

केएल राहुल ने कर ली थी दोबारा बैटिंग की तैयारीKL Rahul

चौथा दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि

 मैं फिर से बल्लेबाजी के लिए पैडिंग कर रहा था। लेकिन आकाश दीप और जसप्रित बुमराह ने अंत में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखना काफी अच्छा है। उन दोनों ही खिलाड़ियों ने नेट्स में अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है। हमारे लिए यह काफी मायने रखता है।

वह दोनों अंत तक अच्छी बल्लेबाजी करते रहे। आकाश दीप और बुमराह की तारीफ हर दिग्गज खिलाड़ी करता नहीं थक रहा है। अगर भारत फॉलोऑन के अंदर सिमट जाता तो उसे पांचवें दिन मुश्किल विकेट पर कम से कम 90 ओवर तक बल्लेबाजी करनी पड़ी, जिससे भारतीय टीम पर हार का खतरा भी मंडराने लग जाता।

ये भी पढ़ें- 84 रन बनाकर घमंड में चूर हुए केएल राहुल, इशारों-इशारों में विराट कोहली को देने लगे ज्ञान

ब्रिसबेन में आकाश-बुमराह ने किया कमाल

ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन भारत को फॉलोऑन से बचाने में आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह का काफी अहम योगदान रहा। एक समय पर भारत ने 213 रन पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। मगर यहां से उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने मिलकर पारी को संभाला और जैसे-तैसे कर भारत को 246 के लक्ष्य के पार पहुंचाकर भारत को फॉलो ऑन से बचा लिया।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। बता दें कि,  31 गेंदों पर 27 रन और 27 गेंदों पर 10 रन बनाकर आकाश- बुमराह नाबाद लौटे। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अब तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन भारत की अंतिम जोड़ी कितने रन जुटाने में सफल होती है।

केएल और जडेजा बने संकेटमोचक

भारत की पारी की शुरुआत करने आए केएल राहुल (KL Rahul) और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेली। जहां केएल के बल्ले से 84 रन निकले, तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने 77 रन की उपयोगी पारी खेली। दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 67 रन की अहम साझेदारी भी की और लगातार गिर रहे विकेट पर भी रोक लगा दी।

दोनों ही खिलाड़ियों ने मुश्किल स्थिति से भारत को हार के मुंह से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। बाकी की बची कुची कसर को आकाश और बुमराह की जोड़ी ने कर दिया।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की पत्नी ने चोरी-छिपे रचाई तीसरी शादी, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ी पहन शेयर की पहली वीडियो

border gavaskar trohpy 2024-25 kl rahul jasprit bumrah india vs australia Akashdeep Singh