गाबा टेस्ट के बीच इस खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, आखिरी दोनों मैच से बाहर करने के लिए रोहित शर्मा हुए मजबूर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे मैच अपने नाम करने के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। मेहमान टीम को एडिलेड टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब गाबा टेस्ट के बीच भारत की टेंशन बढ़ गई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS  (19)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरे मैच अपने नाम करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। मेहमान टीम को एडिलेड टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी गाबा टेस्ट जीतकर जोरदार वापसी करना चाहेंगे। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। खूंखार खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन को बढ़ा दिया है। 

रोहित शर्मा की बढ़ी मुश्किलें 

rohit sharma

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे मैच का दूसरा दिन 15 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला गया। पहला सेशन में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम लंच ब्रेक के बाद बैकफुट पर चली गई। ट्रेविस हेड ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए धुआंधार पारी खेली और एक बार फिर खूंटा गाड़ दिया। इस बीच एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दर्द में नजर आए। इसकी वजह से वह कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए। 

आखिरी दो मैच से होंगे बाहर

हुआ ये कि मोहम्मद सिराज 37वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मैदान पर आए। इस ओवर की दो गेंद डाल देने के बाद उन्हें बाएं पैर में कुछ दिक्कत महसूस हुई और वह दर्द से कराहते हुए दिखे। ऐसे में फिजियों को तुरंत मैदान पर बुलाया गया और फिर वह उनके साथ मैदान से बाहर ही चले गए। पवेलीयन लौटते समय वह अपने बाएं पैर के घुटने के पीछे के हिस्से को पकड़ते दिखाई दिए थे। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही वह गेंदबाजी के लिए मैदान पर लौट आए। 

ऐसा रहा है BGT 2024-25 में प्रदर्शन 

मोहम्मद सिराज की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन उनकी हालत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अनफ़िट होने की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पर्थ टेस्ट में दो मुकाबलों की चार पारियों में उनके हाथ 9 सफलताएं लगी। इस दौरान वह टीम के लिए महंगे भी साबित हुए। वहीं, तीसरे मैच के दूसरे दिन भी उन्हें विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा है। 

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, BGT के 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रिंकू और अर्शदीप को मौका

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,…. 27 चौके 7 छक्के, श्रेयस अय्यर ने उड़ाई कंगारुओं की धज्जियां, दोहरा शतक ठोक हिलाई ऑस्ट्रेलिया की दुनिया

Rohit Sharma team india Mohammed Siraj border gavaskar trohpy ind vs aus