ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शानदार शुरूआत करते हुए पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है और अब दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल डाली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 27 चौके 7 छक्के जड़ते हुए कंगारु गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के बाद भारत का कप्तान-उपकप्तान बदलना तय, फिर ये 2 खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदारी
श्रेयस अय्यर ने उड़ाई कंगारुओं की धज्जियां
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साल 2017 में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल था। अपनी इस पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 27 चौके 7 छक्कों की मदद से दोहरा शतक जड़ दिया था। 210 गेंदों का सामना करते हुए उन्हेंने 202 रनों की पारी खेली।
अय्यर के सामने बेअसर दिखे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज
इंडिया ए की तरफ से नए खिलाड़ियों को इस दौरे पर भेजा गया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बड़े नाम शुमार थे। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की नहीं चल सकी। हर एक गेंदबाज की गेंद को उन्होंने आड़े हाथों लेते हुए जवकर शॉट्स खेले। श्रेयस अय्यर अपनी इस पारी के दौरान वो 306 मिनट तक मैदान पर टिके रहे।
इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने साल 2024 श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था। पिछेल साल उन्हें बीसीसीआई की तरफ से एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। लेकिन उन्हेंने इसके बाद रणजी में शानदार प्रदर्शन किया है और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। जल्द ही उनको टीम इंडिया में वापसी करते हुए भी देखा जा सकता है।
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया पर बोझ बना है ये भारतीय खिलाड़ी, संन्यास लेकर कर देगा युवा खिलाड़ियों का भला