ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सुर्खियों में बने हुए हैं। ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे मैच में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक खास अनोखा टोटका अपनाते हुए टीम इंडिया को मार्नस लाबुशेन का बड़ा विकेट दिलवाया। उनका विकेट युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा। इससे जुड़ा पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा...
टीम इंडिया के काम आया मोहम्मद सिराज का टोटका
ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच जारी है। दूसरे दिन का खेल 15 दिसंबर को हुआ, जिसके पहले सेशन में ही टीम इंडिया को तीन बड़े विकेट मिल गई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और नेथन मैकस्विनी को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन का शिकार किया। हालांकि, ये विकेट गिरने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनोखा टोटका अपनाया था।
It's all happening here at the Gabba.
— BCCI (@BCCI) December 15, 2024
Siraj switches the bails, Marnus departs in the next over.
Nitish Kumar Reddy with his first wicket here at the Gabba as Marnus Labuschagne is caught at slips.
Virat Kohli with a fine catch!
Live - https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/7y9MczcZVE
India's man with the golden arm! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024
Nitish Kumar Reddy breaks a flourishing partnership as Marnus Labuschagne departs! 👏#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/p6wNCCZuTp
मार्नस लाबुशेन हुए नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार
दरअसल, हुए ये कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 33वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए। उन्होंने पहली गेंद डाली, जिस पर कंगारू टीम को एक रन लेग बाई के मिल गए। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बन सका। वहीं, जब मोहम्मद सिराज तीसरी गेंद करवाने जा रहे थे तो इससे पहले उन्होंने स्ट्राइक एंड पर जाकर बेल्स की अदला-बदली कर दी।
लेकिन जैसे ही वह रन अप के लिए जाने लगे तो मार्नस लाबुशेन ने फिर से बेल्स बदल दिए। हालांकि, इस ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) उन्हें आउट करने में नाकाम रहे। मगर अगले ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने उनका विकेट झटक दिया।
विराट-रोहित भी अपना चुके हैं ये टोटका
34वें ओवर की दूसरी गेंद नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को ऑफ स्टम्प के बाहर डाली। उनकी फुल लेंथ गेंद पर बल्लेबाज ने कवर ड्राइव करने की कोशिश के। लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर सेकंड स्लिप पर खड़े फील्डर विराट कोहली के पास चली गई और उन्होंने शानदार कैच पकड़ते हुए टीम को बड़ी सफलता दिलाई। मार्नस लाबुशेन 55 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी कई मौकों पर बेल्स बदलने का टोटका कर चुके हैं। यह नुस्खा अक्सर भारतीय टीम के काम आता है।
The type of contest you sacrifice your sleep for 🍿
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 15, 2024
pic.twitter.com/Gx0YSjKV5Z
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6... पीयूष चावला का धमाकेदार जलवा, 156 रन की विस्फोटक पारी से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका