VIDEO: मोहम्मद सिराज का टोटका आया टीम इंडिया के काम, अगले ही ओवर में मार्नस लाबुशेन का रेड्डी ने कर दिया काम तमाम

Published - 15 Dec 2024, 02:58 AM

Mohammed Siraj (4)

ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सुर्खियों में बने हुए हैं। ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे मैच में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक खास अनोखा टोटका अपनाते हुए टीम इंडिया को मार्नस लाबुशेन का बड़ा विकेट दिलवाया। उनका विकेट युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा। इससे जुड़ा पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा...

टीम इंडिया के काम आया मोहम्मद सिराज का टोटका

mohammed siraj

ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच जारी है। दूसरे दिन का खेल 15 दिसंबर को हुआ, जिसके पहले सेशन में ही टीम इंडिया को तीन बड़े विकेट मिल गई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा और नेथन मैकस्विनी को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन का शिकार किया। हालांकि, ये विकेट गिरने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनोखा टोटका अपनाया था।

मार्नस लाबुशेन हुए नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार

दरअसल, हुए ये कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 33वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए। उन्होंने पहली गेंद डाली, जिस पर कंगारू टीम को एक रन लेग बाई के मिल गए। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बन सका। वहीं, जब मोहम्मद सिराज तीसरी गेंद करवाने जा रहे थे तो इससे पहले उन्होंने स्ट्राइक एंड पर जाकर बेल्स की अदला-बदली कर दी।

लेकिन जैसे ही वह रन अप के लिए जाने लगे तो मार्नस लाबुशेन ने फिर से बेल्स बदल दिए। हालांकि, इस ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) उन्हें आउट करने में नाकाम रहे। मगर अगले ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने उनका विकेट झटक दिया।

विराट-रोहित भी अपना चुके हैं ये टोटका

34वें ओवर की दूसरी गेंद नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को ऑफ स्टम्प के बाहर डाली। उनकी फुल लेंथ गेंद पर बल्लेबाज ने कवर ड्राइव करने की कोशिश के। लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर सेकंड स्लिप पर खड़े फील्डर विराट कोहली के पास चली गई और उन्होंने शानदार कैच पकड़ते हुए टीम को बड़ी सफलता दिलाई। मार्नस लाबुशेन 55 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी कई मौकों पर बेल्स बदलने का टोटका कर चुके हैं। यह नुस्खा अक्सर भारतीय टीम के काम आता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6... पीयूष चावला का धमाकेदार जलवा, 156 रन की विस्फोटक पारी से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

यह भी पढ़ें: घरेलू टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्तान कटा रहा नाक, बल्ला चलाना ही भूल गया ये सुपरस्टार, पिछली 3 पारी में बनाए सिर्फ 14 रन

Tagged:

Marnus Labuschagne Virat Kohli Nitish Kumar Reddy Mohammed Siraj ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.