IND vs AUS: गाबा टेस्ट के लिए रोहित ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान! टीम में किये ये 3 बड़े बदलाव, केएल पर गिरी गाज
Published - 13 Dec 2024, 07:51 AM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है। पर्थ टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने के बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी की और दूसरा मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
वहीं, अब तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से बराबरी हासिल करना चाहेगी। रोहित शर्मा इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस मैच (IND vs AUS) से किन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है?
कौन करेगा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में भारत की ओर से ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल आए थे। पर्थ टेस्ट में इन दोनों की जोड़ी ने विस्फोटक प्रदर्शन कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी, जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते हुए केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा।
पिछले मैच में वह इस रोल में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वहीं, हिटमैन भी मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट की माने तो हिटमैन गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर आ सकते हैं। बतौर ओपनर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। ऐसे में केएल पर गाज गिरेगी और उन्हें मध्यक्रम में ड्रॉप कर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा।
मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
रोहित शर्मा के ओपनिंग करने से भारतीय टीम (IND vs AUS) के मध्यक्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। पिछले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था। गाबा में तूफ़ानी पारी खेल वह वापसी करने की कोशिश करेंगे। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का आना तय है।
संभावना है कि ऋषभ पंत को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। छठे नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल नजर आ सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा गाबा टेस्ट में ओपनिंग करने वाले हैं। ऐसे में केएल राहुल मध्यक्रम में मोर्चा संभाल सकते हैं।
इन ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
दूसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। लेकिन वह गेंद और बल्ले दोनों से ही फ्लॉप हुए। ऐसे में उनके गाबा टेस्ट से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है। युवा स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
पिछली बार जब उन्होंने गाबा में टेस्ट मैच खेला था, तो वह कंगारू खिलाड़ियों के लिए एक बुरा सपना बन गए थे। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में जलवा बिखेरा था। नीतीश कुमार रेड्डी दूसरे ऑलराउंडर होंगे। एडिलेड टेस्ट में उन्होंने जुझारू पारी खेल अपने बल्ले का दम दिखाया।
फ्लॉप खिलाड़ी का पत्ता कटना तय!
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत के गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच (IND vs AUS) में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज की बल्लेबाजी तिकड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बुरी तरह हावी रही थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इसको लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं। युवा बल्लेबाज हर्षित राणा को ड्रॉप कर प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। इनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। स्पिन के लिए वॉशिंगटन सुंदर का विकल्प मौजूद रहेगा।
IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... नेपाल टी20 लीग खेल रहे शिखर धवन का तूफानी, गेंदबाजों को कूटकर जड़ा 248 रन का दोहरा शतक
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी में शेर जैसा प्रदर्शन करता था ये खिलाड़ी, रोहित की कैप्टेंसी में बन गया चूहे जैसा
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma border gavaskar trohpy rishabh pant ind vs aus