गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाएगा ये 1.50 करोड़ी खिलाड़ी, टी20 में 316 रन ठोक नेहरा को दी खुशखबरी

Published - 12 Dec 2024, 06:59 AM

Gujarat Titans'

आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का पिछले सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को अंक तालिका में आठवें स्थान पर अभियान समाप्त करना पड़ा। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में खूंखार खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम की ताकत कई गुना बढ़ा ली है। इस बीच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव खेला, जिसका बल्ला मौजूदा समय में खूब धमाल मचा रहा है।

गुजरात टाइटंस की किस्मत चमकाएगे ये खिलाड़ी

gujarat titans

पिछले महीने आयोजित हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 68.65 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। फ्रेंचाइजी ने नीलामी में कुल 20 खिलाड़ियों पर दांव खेला। इस बीच टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी पर करोड़ों रुपए खर्च किए जो मौजूदा समय अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की किस्मत चमका सकता है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह वेस्टइंडीज के मध्यक्रम बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड हैं।

पिछले 10 मैच किया है शानदार प्रदर्शन

शेरफेन रदरफोर्ड वर्तमान में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेल रहे हैं। 10 दिसंबर को बस्सेटेरे में दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेल विंडीज़ टीम को जीत दिलाने में मदद की। 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उनके बल्ले से एक चौका और दो छक्के निकले। शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर सिक्स लगाकर उन्होंने मैच कैरेबियाई टीम की झोली में डाला। अगर शेरफेन रदरफोर्ड की पिछले दस मुकाबलों के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने सात पारियों में 316 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिया शेरफेन रदरफोर्ड ने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए रखा था। हालांकि, मुंबई इंडियंस के साथ लंबे जंग लड़ने के बाद गुजरात टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपए देकर उन्हें अपने खेमे मे शामिल कर लिया। अगर उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो भारतीय टी20 लीग में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 10 आईपीएल मुकाबलों की 9 पारियों में उनके बल्ले से महज 106 रन निकले। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें खरीदना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की गलती बताई जा रही थी। लेकिन अब शेरफेन रदरफोर्ड ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित की है।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के फ्लॉप शो में छुप रही है इस सीनियर की गलती, ऑस्ट्रेलिया जाते ही बन गया टीम के लिए पनौती

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया टीम इंडिया तैयार! दल में 25 से कम उम्र वाले 8 खिलाड़ी शामिल

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.