ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद दूसरा मैच गवा दिया। अब बाकि बचे तीन मैचों के लिए फ्लॉप चल रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को वापसी करनी होगी, तब ही टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल कर पाएगी।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कहली के प्रदर्शन पर तो बीते काफी समय से सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि सीनियर होने के बाद भी काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा की मौजूदगी से बर्बाद हो रहा है भारत का एडम गिलक्रिस्ट, हारी हुई बाजी जिताने का रखता है दम
रोहित-विराट का फ्लॉप शो जारी
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों का फ्लॉप शो लगातार जारी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया में पर्थ टेस्ट के बाद वापीस की लेकिन एक बार फिर से वो बल्ले से रन बना पाने में नाकाम रहे। तो वहीं विराट कोहली ने पर्थ में शतक जड़ फॉर्म में वापसी के संकेत दिए लेकिन एडिलेड में एक बार फिर से उनका बल्ला खामोश ही नजर आया।
अश्विन के प्रदर्शन में भी गिरावट
विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ साथ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आर अश्विन के प्रदर्शन की बात कम हो रही है लेकिन बांग्लादेश सीरीज के बाद से ही उनके प्रदर्शन में भी गिरावट देखी गई है। पिछली 8 पारियों में अश्विन केवल 10 विकेट ही ले पाए हैं। एडिलेड टेस्ट में भी उनको केवल एक विकेट ही मिल पाया था।
जल्द ही कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!
आर अश्विन की उम्र और प्रदर्शन दोनों ही उनका साथ देते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। अश्विन अब 38 साल के हो चुके हैं और उनके लिए फिटनेस बरकरार रखना मुस्किल होता जा रहा है। पिछली कुछ सीरीज से अब उनकी गेंदबाजी मे भी पहले वाली स्पिन नजर नहीं आ रही है और इसका असर टीम पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। हो सकता है कि अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो वो संन्यास भी ले सकते हैं।