रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई सीरीज और टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन मौजूदा समय में टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में लगातार मैच हारती ही जा रही है।
टी की हार के बाद भी प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी की जगह नहीं बन पा रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदगी से बर्बाद हो रहा है भारत के एडम गिलक्रिस्ट का करियर। ये खिलाड़ी अकेले दम पर टीम को मैच जिताने का दम रखता है। आइए आपको बताते हैं कि यहां हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं…
यह भी पढ़िए- 92 साल में सिर्फ रोहित-विराट के नाम है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, अगले 100 साल तक नहीं मिटेगा ये कलंक
बर्बाद हो रहा इस खिलाड़ी का करियर
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को जब भी प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की होती नहीं नजर आ रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही उनको पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली थी लेकिन अब उनको मौके नहीं मिल पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
प्लेइंग 11 में नहीं मिल पा रही जगह
ध्रुव जुरैलको हम भारत का एडम गिलक्रिस्ट इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो भी जुरैल की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज थे और टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे। ध्रुव जुरैल को पहली बार इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में पहली बार टीम में शामिल किया गया था लेकिन तब से लेकर अभी तक उनको रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में केवल 4 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका ही मिल पाया है।
रोहित के आते ही कर दिया टीम से बाहर
पर्थ टेस्ट में ध्रुव जुरैल को खेलने का मौका दिया गया था लेकिन दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी होते ही उनको प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। ध्रुव जुरैल ने टीम इंडिया के लिए 4 मैच खेले हैं। 4 मैचों की 6 पारियों में उनके बल्ले से 202 रन निकले हैं औऱ इस दौरान उनका औसत 40.40 का रहा है। ध्रुव जुरैल को अगर लगातार टीम में मौके मिलते हैं तो वो आने वाले दिनों में टेस्ट टीम के एक अहम खिलाड़ी के रूप में गिने जा सकते हैं।
यह भी पढ़िए- नंबर-1 का चाटुकार हैं ये भारतीय खिलाड़ी, भयंकर तरीके से फ्लॉप होने के बावजूद नहीं होता टीम इंडिया से बाहर