टीम इंडिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी तभी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को आखिरी तीन मुकाबलों के लिए प्लेइंग 11 में कुछ इस तरह से बदलाव करना होगा कि सभी सीकरण सही होते नजर आए।
लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद के चलते प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता है। यहां पर हम शमी की बात नहीं कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि हम किस मैच विनर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं…
यह भी पढ़िए- नंबर-1 का चाटुकार हैं ये भारतीय खिलाड़ी, भयंकर तरीके से फ्लॉप होने के बावजूद नहीं होता टीम इंडिया से बाहर
गंभीर के चलते धक्के खा रहा ये खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद के चलते अक्षर पटेल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है। पहले टेस्ट में भी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया और इसके बाद दूसरे मैच में उनकी जगह बनती हुई नहीं दिखाई दी। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल का प्रदर्शन
अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया के एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और जब भी उनको प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता है वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खासकर से उनका प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से ही उमदा रहता है। ऑस्ट्रेलया के खिलाफ खेले 4 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने बल्ले से 264 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 88 का रहा है। उनकी गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 3 विकेट झटके थे।
किसकी जगह शामिल हो सकते हैं अक्षर पटेल?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्षर पटेल को अगर हम प्लेइंग 11 में खिलाना चाहते हैं तो उसके लिए किसी एक खिलाड़ी को बाहर रहना पड़ेगा। एडिलेड में आर अश्विन और पर्थ में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला था। लेकिन ब्रिसबेन में होने वाले टेस्ट मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्षर पटेल को इन दोनों की जगह मौका दिया जा सकता है। बल्लेबाजी के साथ साथ वो गेंदबाजी में भी टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से भी होंगे बाहर, रिप्लेसमेंट के लिए चेतेश्वर पुजारा होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना