ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मेहमान टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई थी लेकिन कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही मामलों में वो बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए।
इस सीरीज के लिए अब तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेल जाएगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बार फिर से तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ सकता है और उनकी जगह टीम में चेतेश्वर पुजारा जुड़ते हुए नजर आ सकते हैं…
यह भी पढ़िए- IND vs AUS: अंतिम 3 टेस्ट मैच के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में बदलाव! 3 नए खिलाड़ी जुड़े, कृष्णा-हर्षित-सरफराज बाहर
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से बाहर होंगे रोहित शर्मा!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ टेस्ट के बाद टीम से जुड़े थे। लेकिन उनके टीम में शामिल होते ही भारत को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह से 10 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ना बल्लेबाजी में रंग में नजर और ना ही कप्तानी करते हुए उनमें पहले वाली बात नजर आ रही थी। इसी के चलते हो सकता है कि वो अगले मैच से ड्रॉप कर दिए जाएं।
रोहित को रिप्लेस करेंगे चेतेश्वर पुजारा?
![Rohit Sharma](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/10/QDKUZdwlNjxRJuU5KOOK.jpg)
ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया जा सकता है। पुजारा को ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाज करने का अच्छा-खासा अनुभव है और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। पुजारा के ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 993 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 47.28 का रहा है। इसी के साथ वो बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
रोहित की जगह कौन करेगा कप्तानी?
ब्रिस्बेन में गाबा के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर किया जाता है तो उनकी जगह एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी जा सकती है। बुमराह ने टीम इंडिया के लिए पर्थ टेस्ट में भी कप्तानी की थी और इस मुकाबले में भारत ने शानदरा 295 रनों से जी हासिल की थी। ब्रिस्बेन में भी बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया कमाल करती हुई नजर आ सकता है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- 92 साल में सिर्फ रोहित-विराट के नाम है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, अगले 100 साल तक नहीं मिटेगा ये कलंक