Shikhar Dhawan ने खेली 248 रनों की विस्फोटक पारी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार है. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलो में खास जगह बनाई है. जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. चाहें उन्होंने इंटनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो.
साल 2013 में धवन का सिलेक्शन जूनियर टीम इंडिया में हुआ था. उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया था. इस मुकाबले में धवन ने मात्र 150 बॉल खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 248 रन देखने को मिले. जिसमें 30 चौके और 7 छक्के भी शामिल रहे. इस मैच में कप्तान चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से बी शतक देखने को मिला था.
भारत को इस मुकाबले में 39 रनों से मिली थी जीत
भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (India A vs SA ) के बीच त्रिकोर्णीय सीरीज का छठा मुकाबला प्रिटोरिया में खेला गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान परर 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अकेले 248 रनों का योगदान दिया था.
जबकि कप्तान पुजारा ने 109 और मुरली विजय ने 40 रन बनाए थे. वहीं इस मुकाबले में भारत की और ईश्वर पांडे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए थे. जवाब में अस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम जबरदस्त पीछा किया, 394 रन बनाए. लेकिन, अंत में 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा.