भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है। भारत के युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया (Team India) का कप्तान इस टूर्नामेंट में नाक कटा रहा है इसकी गवाही उनकी पिछली तीन पारियां दे रही हैं। घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए इस खिलाड़ी के बल्ले में जंग लग चुका है या यूं कहे कि वो बल्ला चलाना ही भूल गए हैं। टीम इंडिया (Team India) के सुपरस्टार बल्लेबाज के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने पिछली 3 पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए हैं….
यह भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ 3 ODI के लिए ये 16 भारतीय खिलाड़ी होंगे शामिल, काव्या-प्रीति और नीता के 2-2 खिलाड़ी शामिल
सैयद मुश्ताक में फ्लॉप हुए कप्तान स्काई
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन उनका बल्ला इस पूरी तरह से टूर्नामेंट में खामोश ही नजर आया है। मुंबई की तरफ से खेलते हुए उनके बल्ले से पिछली 3 पारियों में 14 रन ही बने हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत की टी20 टीम के कप्तान हैं और उनका इस तरह का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए भी चिंता का कारण बना हुआ है।
सूर्यकुमार के बल्ले में लगा जंग
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन तो शानदार रहा है। लेकिन उनका बल्लेबाजी का प्रदर्शन बहुत ही खराब हो गया है। उनके बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी नजर आ रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ साथ घरेलू टी20 में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। बीते काफी समय से उनके बल्ले से रन निकलते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई आखिरी सीरीज में भी वो रन बनाने में नाकाम ही नजर आए थे।
टी20 इंटरनेशनल में स्काई का प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 खेलते हुए उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उनके दमदार खेल और अनुभव को देखते हुए ही विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद उनको टीम इंडिया की टी20 टीम का परमानेंट कप्तान घोषित कर दिया गया था। लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते ही उनका फॉर्म गायब हो गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचं की 3 पारियों में उन्होंने केवल 26 रन ही बनाए। भारत के लिए अब तक खेले 78 मैचों की 74 पारियों में उन्होंने 2570 रन बनाए हैं और उनका औसत 40.79 का रहा है।
यह भी पढ़िए- साउथ अफ्रीका के साथ घर पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी तैयार! ईशान की वापसी, तो उमरान की सरप्राइज एंट्री