IND vs BAN: कब और कहां होगी भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, FREE में कैसे देखें LIVE? यहां जानिए सभी जानकारी
Published - 19 Feb 2025, 08:32 AM | Updated - 19 Feb 2025, 08:37 AM

Table of Contents
IND vs BAN: भारतीय टीम के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अभियान शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करना होगा। लेकिन नजमुल हुसैन शान्तो की टीम के लिए टीम इंडिया का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को रौंदने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्रिकेट प्रशंसक गुरुवार को होने वाली रोमांचक IND vs BAN भिड़ंत को कहां और कैसे देख सकते हैं?
बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से कराची में हो रही है। लेकिन भारत को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारतीय समयानुसार दुबई में यह भिड़ंत दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। यह मुकाबला अपने नाम कर रोहित शर्मा जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश टीम भी उन्हें कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी। दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी।
मुफ़्त में उठा सकते हैं फैंस IND vs BAN मैच का लुत्फ?
20 फरवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से भिड़ंत का आगाज होगा, जबकि टॉस का सिक्का इससे ठीक आधे घंटे पहले 2 बजे उछाला जाना है। इसकी लाइव टेलिकास्ट की जिम्मेदारी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को दी गई है। भारतीय क्रिकेट फैंस स्पोर्ट्स 18 टीवी और स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर दर्शकों फ्री में मैच देख सकते हैं। वहीं, अगर बात की जाए लाइव स्ट्रीमिंग की तो यह जियोहॉटस्टार पर दिखाया जाएगा।
नौ लैंग्वेजेज में होगी स्ट्रीमिंग
जियोहॉटस्टार में IND vs BAN मैच देखने के लिए क्रिकेट फैंस को सब्स्क्रिप्शन खरीदना होगा। यह प्लाटफ़ॉर्म नौ भाषाओं में स्ट्रीमिंग की सुविधा प्रदान करेगा, जिसमें इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं। इसके अलावा जियोहॉटस्टार स्ट्रीमिंग मल्टीकैम फीड, इंडियन साइन लैंग्वेज और ऑडियो डिस्क्रिप्टिव कॉमेंट्री भी प्रदान करेगा। बता दें कि क्रिकेट फैंस जियोहॉटस्टार पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच देख सकते हैं।
IND vs BAN मैच के लिए दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल सैन शांतो (कप्तान), तौहीद दोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद सैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुफिजुर रहमान।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फ्रेंचाईजी को तगड़ा झटका, 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने दिया धोखा
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया और IPL में नहीं मिली जगह, तो शार्दुल ठाकुर ने छोड़ा भारत, अब इस मुल्क से खेलेंगे क्रिकेट
Tagged:
Champions trophy 2025 IND vs BAN Rohit Sharma