चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर क्रिकेट दिग्गजों का प्रिडिक्शन जारी है। टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा है, तो तमाम एक्सपर्ट्स ने साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को चुनौती देने वाली टीम के तौर पर चुना है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज मुरली कार्तिक की एक भविष्यवाणी ने सभी को हैरान कर दिया है। मुरली कार्तिक का कहना है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी, लेकिन पाकिस्तान या न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो जाएगी।
इस टीम के सपोर्ट में उतरे मुरली कार्तिक
पूर्व भारतीय गेंदबाज मुरली कार्तिक ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम चुनकर सभी को चौंका दिया है। उनका मानना है कि टीम-A से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो जाएगी। टीम-A से भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। उन्होंने बांग्लादेश को अन्य टीमों के लिए खतरा बताया है। मुरली कार्तिक ने कहा कि बांग्लादेश एक खतरनाक टीम है। वहीं, टीम-B की ओर से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचेगी। जबकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो जाएंगी।
वॉर्म-अप मैच में 40 ओवर भी नहीं खेल सकी बांग्लादेश
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 17 फरवरी को वॉर्म-अप मैच खेला गया। जहां पर पाकिस्तान को 7 विकेट से आसान जीत हासिल हुई। बता दें, इस वॉर्म-अप मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी। लेकिन पूरी टीम 38.2 ओवर्स में महज 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सका था। मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली।
Champions Trophy में टीम इंडिया से नहीं जीता बांग्लादेश
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है। भारत और बांग्लादेश वनडे में अबतक 41 मुकाबलों में आमने-सामने आई हैं। जहां टीम इंडिया को 32 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेशी टीम को 8 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक महज एक मुकाबला हुआ है। जहां टीम इंडिया को उस मुकाबले में कामयाबी मिली है।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक नई टीम का ऐलान, विराट कोहली को इस वजह से बना दिया कप्तान
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए ऋषभ पंत