चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक नई टीम का ऐलान, विराट कोहली को इस वजह से बना दिया कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगी. लेकिन, उससे पहले अचानक विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान चुना गया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक नई टीम का ऐलान, Virat Kohliको इस वजह से बना दिया कप्तान Photograph: (Google Images)
Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है. जब से उन्हें कप्तान चुना गया है. उन्होंने अपने नेतृत्व से काफी प्रभावित किया है. रोहित की कप्तानी में भारत को पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीता था. यही कारण है हिटमैन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान चुना गया. वहीं इस बीच दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें अचानक इस टीम का कप्तान बना दिया गया है.
Virat Kohli को ऑल टाइम चैंपियंस ट्रॉफी-XI का चुना गया कप्तान
Virat Kohli को ऑल टाइम चैंपियंस ट्रॉफी-XI का चुना गया कप्तान Photograph: (Google Image)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. उससे पहले विश्व भर की निगाहें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहने वाली है. किंग कोहली बड़े टूर्नामेंट के बड़े खिलाड़ी है. आईसीसी टूर्नामेंट में उनका बल्ला आग उगलता है.
लेकिन, उससे पहले विजडन (Wesden) ने ऑल टाइम चैंपियंस ट्रॉफी-XI चुनी है. जिसमें जैक कैलिस, एंडी फ्लॉवर,क्रिस गेल और शेन वॉटशन जैसे बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. लेकिन, कप्तान के रूप में विराट कोहली को महत्व दिया गया है. बता दें कि विराट को अलावा ऑल टाइम चैंपियंस में 2 और भारतीयों को चुना गया है. जिसमें शिखर धवन और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है.
चैंपियंस ट्रॉफी मेंं किंग कोहली का है शानदार रिकॉर्ड
विजडन (Wesden) ने अपनी रिपोर्ट्स में विराट कोहली (Virat Kohli) में प्रशंसा की है. इतना ही नहीं विराट को शानदार आंकड़े भी सांझा किए हैं. बता दें क विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 12 पारियों में उन्होंने 88.19 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं.
दिलचस्ब बात यह रही कि वह 6 नाबाद पवेलियन लौटे हैं. विराट अंतरराष्ट्रीय वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है. इतना ही नहीं कप्तानी में उनके आंकेड़े कमाल के हैं. उन्होंने साल 2013 से लेकर साल 2022 तक 213 मैचों में कप्तानी की. जिसमें 135 जीत और 60 मैचों में हार मिली और 11 मैच ड्रॉ रहे.