आखिरकार जिसका डर था वही हुआ, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह तो विदेश से खेलेगा ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) वीरवार से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी दमदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) वीरवार से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी दमदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 33 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के कारण विदेशी टीम के लिए खेलने का फैसला किया है। फॉर्म में होने के बावजूद अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इस खिलाड़ी को टीम (Team India) में शामिल नहीं कर रही थी।

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला 

Team India

भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की करना कभी आसान नहीं रहा। कड़ी मेहनत के बावजूद कुछ खिलाड़ी वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए जिसके वे हकदार थे। ऐसा ही कुछ पूर्व बल्लेबाज उन्मुक्त चंद के साथ भी देखने को मिला था। भारतीय टीम में लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने अपना करियर बचाने के लिए अमेरिकी टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया। वहीं, अब एक और खिलाड़ी विदेशी टीम में शामिल होने का फैसला कर लिया है। 

विदेशी टीम का बनेगा हिस्सा 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 33 वर्षीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर हैं। दाएं हाथ के गेंदबाज को लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल रही है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ। जबकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भी उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा। इसके बाद अब शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियंस में खेलने का फैसला किया है।

इस दिन खेलेंगे पहला मैच 

अप्रैल में शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में शार्दुल ठाकुर एसेक्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 4 अप्रैल को चेम्सफोर्ड में सरे के खिलाफ वह सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। मंगलवार को क्लब ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि वह एसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट में सात डिवीजन वन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस बीच वह रणी ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ हैट्रिक लेने में कामयाब रहे थे। जबकि जम्मू कश्मीर के साथ हुए एक मैच में उनके बल्ले से 51 रन और 119 रन निकले थे। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक दिन पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, बॉलिंग करने वाले 9 खिलाड़ियों को मौका

यह भी पढ़ें: अचानक हार्दिक पांड्या फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब भारत के होंगे नए ODI कैप्टन, ये खिलाड़ी उपकप्तान

team india Ranji trophy Shardul Thakur